एचइसी में भेल की तर्ज पर होगा वेतन पुनरीक्षण
रांची: हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महासचिव राणा संग्राम ने कहा कि एचइसी कर्मियों का वेतन पुनरीक्षण भेल की तर्ज पर होगा. वेतन पुनरीक्षण एचइसी में एक जनवरी 2017 से लंबित है. उक्त बातें उन्होंने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में कही. श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार एचइसी में स्मार्ट सिटी बना रही है. […]
रांची: हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महासचिव राणा संग्राम ने कहा कि एचइसी कर्मियों का वेतन पुनरीक्षण भेल की तर्ज पर होगा. वेतन पुनरीक्षण एचइसी में एक जनवरी 2017 से लंबित है. उक्त बातें उन्होंने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में कही.
श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार एचइसी में स्मार्ट सिटी बना रही है. स्मार्ट सिटी में एचइसी में कार्यरत व पूर्व कर्मियों के लिए फ्लैट व दुकान आवंटन में प्राथमिकता मिलनी चाहिए. उन्होंने आवासों का रंगरोगन, सड़कों की मरम्मत, ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने व जलापूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों को ग्रेच्युटी व लीव इनकैशमेंट यूनियन दिला रही है.