सुविधाओं को अपग्रेड करे रेलवे : चेंबर

रांची: आइआरसीटीसी की बड़ी लापरवाही के कारण सोमवार को हटिया से एर्नाकुलम के लिए रवाना हुई धरती आबा एक्सप्रेस में पैंट्रीकार नहीं लगा. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. झारखंड चेंबर ने इस घटना पर चिंता जतायी है. इसे लेकर चेंबर ने रांची रेल मंडल के डीआरएम को पत्र लिखा है. चेंबर के महासचिव कुणाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 7:34 AM
रांची: आइआरसीटीसी की बड़ी लापरवाही के कारण सोमवार को हटिया से एर्नाकुलम के लिए रवाना हुई धरती आबा एक्सप्रेस में पैंट्रीकार नहीं लगा. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. झारखंड चेंबर ने इस घटना पर चिंता जतायी है.

इसे लेकर चेंबर ने रांची रेल मंडल के डीआरएम को पत्र लिखा है. चेंबर के महासचिव कुणाल अजमानी ने कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि रांची से लेकर कोलकाता तक के अधिकारियों को तीन दिनों बाद यह पता चला कि एर्नाकुलम से हटिया आयी ट्रेन की पैंट्रीकार एर्नाकुलम में ही छूट गई है.

जबकि ट्रेन की पैंट्रीकार का कांट्रेक्ट आइआरसीटीसी को दिया गया है. वर्तमान में रेलवे से समन्वय बनाने के लिए आइआरसीटीसी का कोई अधिकारी झारखंड में नहीं है, इस कारण ऐसी परेशानियां आती हैं. चेंबर ने ट्रेनों की बोगियों पर भी चिंता जतायी है. कहा कि रांची डिवीजन में चलनेवाली अधिकांश ट्रेनों की बोगियां काफी पुरानी हैं. इन बोगियों को अपग्रेड करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version