अंतरराज्यीय गिरोह के आठ अपराधी गिरफ्तार

महगामा: मंगलवार को महगामा थाना में एसपी हरिलाल चौहान ने प्रेस वार्ता कर अंतरराज्यीय गिरोह के आठ अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. ललमटिया थाना क्षेत्र के कुसमा पहाड़ी में डकैती की योजना बना रहे अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी नेे टीम गठित कर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 7:48 AM
महगामा: मंगलवार को महगामा थाना में एसपी हरिलाल चौहान ने प्रेस वार्ता कर अंतरराज्यीय गिरोह के आठ अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. ललमटिया थाना क्षेत्र के कुसमा पहाड़ी में डकैती की योजना बना रहे अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी नेे टीम गठित कर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

महगामा इंस्पेेक्टर अशोक कुमार सिंह के साथ पुुलिस जवानों नेे कुुसमा पहाड़ी से अपराधियों को गिरफ्तार किया. अपराधियों के पास से चार देशी कट्टा, 3.15 एमएम के नौ जिंदा कारतूूस, सात मोबाइल के साथ चार बोतल शराब व तीन बाइक बरामद किया है. सभी अपराधी बिहार, बंंगाल तथा झारखंंड के सीमावर्ती जिले में घटना, लूट तथा छिनतई को अंजाम देता था. अब तक गोड्डा के विभिन्न थाना में दर्जनों घटना को अापराधिक टीम नेे अंंजाम दिया है. पकड़ायेे अपराधियों में मो गफ्फार, मो जफर, शिवनंदन कुमार सिंह, सोनू कुुमार, मो उमर फारूख, छबो मंडल, शेेख सत्तार व मो असलम शामिल है. इनमें छह अपराधी बिहार के कटिहार जिलेे के व दो गोड्डा के महगामा व मेहरमा थाना के रहनेेवाले हैं.


एसपी श्री चौहान नेे बताया कि कटिहार, साहिबगंंज, गोड्डा व भागलपुर इस गिरोह का सबसे बड़ा काॅरीडोर रहा है. बंंगाल, बिहार के साथ झारखंंड के गोड्डा, पथरगामा महगामा, मेहरमा लममटिया क्षेेत्र में दर्जनों घटना को अब तक अंजाम दिया है.

एसपी श्री चौहान ने बताया कि सोमवार को पुलिस को ललमटिया थाना के कुुसमा पहाड़ी में अपराधियों के छिपे होने की सूचना मिली. महगामा इंस्पेेक्टर अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में ललमटिया थाना प्रभारी मनोहर करमाली, विपिन बिहारी राय, संंचू उरांव, वेेद प्रकाश व चंदन कुुमार, कुसमा पहाड़ी पहुंच कर पहाड़ी पर बैठ कर योेजना बना रहेे सभी आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधी लूूट की योजना बनानेे के साथ खाना खा रहे थे. पहाड़ी के नीचेे तीन बाइक लगी थी, सभी अपराधी पहाड़ पर थे. अचानक पुलिस से घिर जानेे के बाद भागनेे की कोशिश में पकड़े गये. इस दौरान पुुलिस को 9 जिंदा कारतूस 3.15 एममएम, चार देसी कट्टा, सात मोबाइल, शराब की बोतल तथा तीन मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है.

Next Article

Exit mobile version