वनवासी कल्याण केंद्र का राष्ट्र शक्ति सम्मेलन 29 को

रांची :वनवासी कल्याण केंद्र के प्रणय दत्त ने कहा कि 23 जिलों में राष्ट्र शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. 29 अक्तूबर को रातू स्थित रातू महाराज के प्रांगण में कार्यक्रम होगा, जिसमें जनजातियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन एवं आर्थिक विकास पर बल दिया जायेगा. कार्यक्रम में जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी, विद्यार्थी, कलाकार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 7:49 AM
रांची :वनवासी कल्याण केंद्र के प्रणय दत्त ने कहा कि 23 जिलों में राष्ट्र शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. 29 अक्तूबर को रातू स्थित रातू महाराज के प्रांगण में कार्यक्रम होगा, जिसमें जनजातियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन एवं आर्थिक विकास पर बल दिया जायेगा. कार्यक्रम में जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी, विद्यार्थी, कलाकार, कृषक, धार्मिक एवं सामाजिक कार्य करने वाले लोग, नशाबंदी एवं डायन प्रथा को रोकने में प्रयास करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जायेगा.

मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित करने हुए श्री दत्त ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य सरना-सनातन धर्म पर आस्था रखने वालों में सामाजिक समरसता का भाव निर्माण करना, जनजाति समाज के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के साथ उनकी रीति-रिवाज व परंपरा की सुरक्षा हेतु जागरुक करना, जनजातियों की भूमि की सुरक्षा, अवैध हस्तानांतरण एवं सामूहिक वनाधिकार का लाभ ग्रामवासियों को प्राप्त कराना आदि है.


सत्येेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य में 32 जनजातियां हैं, जिसमें 28 जनजातियों तक वनवासी कल्याण केंद्र की पहुंच हो गयी है. अन्य से बातचीत हो रही है. हमारा प्रयास अादिवासियों का विकास है. सरकार की योजनाएं लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है. मौके पर मोहन सिंह मुंडा एवं डॉ एचपी नारायण भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version