क्रेन लगा कर खोला गया डिस्टिलरी का गेट

रांची: डिस्टिलरी पुल के सफाई अभियान का शुभारंभ बुधवार को किया गया. अभियान के पहले दिन डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, वार्ड नौ के पार्षद सरोज गाड़ी व वार्ड 20 के पार्षद श्रवण महतो यहां पहुंचे. डिप्टी मेयर ने सर्वप्रथम तालाब को सुखाने का निर्देश दिया. लोग तालाब के नीचले हिस्से के गेट को खोलने पहुंचे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

रांची: डिस्टिलरी पुल के सफाई अभियान का शुभारंभ बुधवार को किया गया. अभियान के पहले दिन डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, वार्ड नौ के पार्षद सरोज गाड़ी व वार्ड 20 के पार्षद श्रवण महतो यहां पहुंचे. डिप्टी मेयर ने सर्वप्रथम तालाब को सुखाने का निर्देश दिया.

लोग तालाब के नीचले हिस्से के गेट को खोलने पहुंचे, पर घंटा भर के प्रयास के बाद भी तालाब की लकड़ी का गेट नहीं खुला. थक हारकर क्रेन मंगवाया गया. क्रेन मंगवा कर तालाब के दरवाजे को उखाड़ दिया गया. दरवाजे के उखड़ते ही तालाब का सारा गंदा पानी बाहर निकलने लगा. दो घंटा पानी निकलने के बाद यह तालाब गंदा पानी मुक्त हो गया.

आज से चलेगा जलकुंभी हटाओ अभियान
गुरुवार से तालाब के सफाई अभियान में तेजी लायी जायेगी. तालाब से जलकुंभी व खरपतवार को हटाया जायेगा. तालाब के सूखने पर जेसीबी से खुदाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version