19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची़ : पटाखों में जादूगर बनायेगा हैपी प्लानेट

रांची़ : पटाखों की दुकानों में बुधवार को काफी भीड़ उमड़ी़ हर रेंज में आकर्षक लाइट देनेवाले पटाखे उपलब्ध हैं. दुकानदारों ने बताया कि बच्चे चकरी, फूलझड़ी ही नहीं रॉकेट और तेज साउंड करने वाले पटाखों की मांग कर रहे हैं. इस साल फैंसी पटाखों की रेंज में कलर चेंजिंग, जादूगर, ग्रीन हॉनमेट, हैपी प्लानेट, […]

रांची़ : पटाखों की दुकानों में बुधवार को काफी भीड़ उमड़ी़ हर रेंज में आकर्षक लाइट देनेवाले पटाखे उपलब्ध हैं. दुकानदारों ने बताया कि बच्चे चकरी, फूलझड़ी ही नहीं रॉकेट और तेज साउंड करने वाले पटाखों की मांग कर रहे हैं.
इस साल फैंसी पटाखों की रेंज में कलर चेंजिंग, जादूगर, ग्रीन हॉनमेट, हैपी प्लानेट, चमत्कार, फिश टैंक, वंडर वर्ल्ड जैसे पटाखे बाजार में उपलब्ध हैं. इसके अलावा पटाखों के गिफ्ट पैक भी उपलब्ध हैं. गिफ्ट पैक में अनार, दरबार कैंडल टॉर्च, रॉकेट बम, चुटपुट, क्रेकलिंग मेलोडी, कलर चेंजिंग, रस्सी, चकरी, रोशन टॉर्च आते हैं. जिसके कीमत की रेंज 320 रुपये से 550 रुपये तक है.
पटाखों की रेंज (प्रति पैकेट)
जादूगर 300-350
छप्पड़ फाड़ कर 598
ग्रीन हॉनमेट 695
अनार आइटम 70-320
नॉन स्टॉक सेलिब्रेशन 3000
बटर फ्लाई 55-110
वंडर वर्ल्ड 3000-3200
एरियल लांचिंग 3400-3500
हैपी प्लानेट 250-300
चमत्कार 598
बीड़ी बम 30-50
नाइट विजन 1880
चकरी आइटम 35-180
आलू बम आइटम 40-110
टॉर्च 70-160
चिटपुट 60
30 शॉट 320-420
60 शॉट 680-1280
500 शॉट 7000
रॉकेट 80-360
रस्सी 35-80
फिश टैंक 200-250
फैंसी पाइप 320-780
फूलझड़ी 90-160
सेवन शॉट 350-400
नोट: कीमत थोक व रिटेल मार्केट के अनुसार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें