दीपावली के दौरान राजधानी में सुरक्षा की है पूरी तैयारी, पुलिस अलर्ट, 350 अतिरिक्त जवान तैनात

रांची : राजधानी में दीपावली के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस ने तैयारी कर ली है. रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी थानेदार और डीएसपी रैंक के अफसरों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए राजधानी के विभिन्न स्थानों पर 350 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 7:06 AM
रांची : राजधानी में दीपावली के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस ने तैयारी कर ली है. रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी थानेदार और डीएसपी रैंक के अफसरों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए राजधानी के विभिन्न स्थानों पर 350 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए अलग से 90 जवानों की तैनाती की गयी है. वहीं, 14 बाइक पर अलग से जवानों की तैनाती की गयी है.

झारखंड : दीपावली आज, दीपों से जगमगा उठी पूरी राजधानी, ऐसे करें लक्ष्मी-गणेश की पूजा

बाइक पर सवार जवानों को एंटी क्राइम कंट्रोल और शहर को जाम से निजात दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. रांची पुलिस के प्रवक्ता सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या से निबटने के लिए पुलिस तत्पर है. आमलोग भी किसी घटना की सूचना स्थानीय थाना और सिटी कंट्रोल रूम को दे सकते हैं.
पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई करेगी. सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गश्ती पर रहने को कहा है. इसके साथ ही पीसीआर में तैनात जवानों को भी गश्त करने को कहा गया है. आमलोगों से अपील की गयी है कि वे सुरक्षा को लेकर सावधानी बरतें और दीपावली का त्योहार शांतिपूर्ण मनाने में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें.

IN PICS अयोध्या : हेलीकॉप्टर से उतरे भगवान राम, 1.87 लाख दीपों से सरयू तट रोशन

शहरवासियों से अपील : सुरक्षा को लेकर सावधानी बरतें और दीपावली का त्योहार शांतिपूर्ण मनाने में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें. किसी घटना की सूचना स्थानीय थाना और सिटी कंट्रोल रूम को दे सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version