जुआड़ियों पर लगाम कसने की तैयारी, जुआ खेलने और खेलानेवालाें को पकड़ने के लिए टीमें गठित

रांची : दीपावली के दौरान जुआ खेलने और खेलानेवालों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी टीम गठित की गयी है. टीम का नेतृत्व संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी करेंगे. गश्ती दल में तैनात पुलिस पदाधिकारियों को भी जुआ खेलने की सूचना मिलने तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया है. पुलिस बीआइटी ओपी, सुखदेवनगर थाना, पंडरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 7:07 AM
रांची : दीपावली के दौरान जुआ खेलने और खेलानेवालों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी टीम गठित की गयी है. टीम का नेतृत्व संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी करेंगे. गश्ती दल में तैनात पुलिस पदाधिकारियों को भी जुआ खेलने की सूचना मिलने तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया है.
पुलिस बीआइटी ओपी, सुखदेवनगर थाना, पंडरा ओपी और धुर्वा थाना क्षेत्र सहित अन्य थाना क्षेत्र के उन स्थानों के बारे भी जानकारी एकत्र कर रही है, जहां पूर्व में जुआ खेलते हुए लोग पकड़े जा चुके हैं. पुलिस उन होटलों के बारे भी जानकारी एकत्र कर रही है, जहां दीपावली पर जुआ खेलाने की विशेष व्यवस्था रहती है. सदर डीएसपी सह रांची पुलिस के प्रवक्ता विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र के थानेदारों से कहा है कि वे सुनिश्चित करें कि किसी भी परिस्थिति में जुआ का खेल न हो.
इन थाना क्षेत्रों में चलता है जुआ : दीपावली पर राजधानी के सदर थाना, बीआइटी, खेलगांव, पंडरा, सुखदेवनगर, कोतवाली, जगन्नाथपुर, लोअर बाजार, अरगोड़ा, पुंदाग, नामकुम, धुर्वा, चुटिया, तुपुदाना, डोरंडा सहित अन्य थाना क्षेत्र में लोग विशेष रूप से जुआ खेलते हैं. कुछ होटलों में जुआ खेलने के लिए विशेष रूप से कस्टमरों को बुलाया जाता है. जुआ खेलने के दौरान खाने-पीने की व्यवस्था की जाती है. इसके अलावा लोग सुनसान इलाके के खुले मैदान, घरों और जुआ के कुछ अड्डों पर बड़े पैमाने पर जुआ खेलते हैं.

Next Article

Exit mobile version