25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरमू रोड में कल रात 12 बजे तक बड़े वाहनों की नो इंट्री

रांची : हरमू रोड काली पूजा के दौरान होनेवाली महाआरती मे मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किये गये हैं. ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह से रात 12 बजे तक हरमू रोड में बड़े वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि हरमू रोड में काली पूजा […]

रांची : हरमू रोड काली पूजा के दौरान होनेवाली महाआरती मे मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किये गये हैं. ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह से रात 12 बजे तक हरमू रोड में बड़े वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी.

ट्रैफिक एसपी ने बताया कि हरमू रोड में काली पूजा स्वागत समिति की ओर से महाआरती का आयोजन किया जाता है, जिसमें काफी भीड़ होती है. इस दौरान हरमू बाइपास रोड में एक तरफ की सड़क पर ही वाहनों का आवागमन होगा, जबकि दूसरी तरफ की सड़क पूरी तरह से बंद कर दी जायेगी.

जरूरत पड़ी तो रूट को डायवर्ट भी किया जा सकता है. अरगोड़ा की ओर से आनेवाले वाहनों को सहजानंद चौक से कडरू की ओर डायवर्ट किया जायेगा, जबकि रातू रोड से हरमू रोड में जानेवाले छोटे वाहनों किशोरगंज चौक से बड़ा तालाब पुरानी रांची होकर भारत माता चौक की ओर निकाला जायेगा़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें