हरमू रोड में कल रात 12 बजे तक बड़े वाहनों की नो इंट्री
रांची : हरमू रोड काली पूजा के दौरान होनेवाली महाआरती मे मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किये गये हैं. ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह से रात 12 बजे तक हरमू रोड में बड़े वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि हरमू रोड में काली पूजा […]
रांची : हरमू रोड काली पूजा के दौरान होनेवाली महाआरती मे मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किये गये हैं. ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह से रात 12 बजे तक हरमू रोड में बड़े वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी.
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि हरमू रोड में काली पूजा स्वागत समिति की ओर से महाआरती का आयोजन किया जाता है, जिसमें काफी भीड़ होती है. इस दौरान हरमू बाइपास रोड में एक तरफ की सड़क पर ही वाहनों का आवागमन होगा, जबकि दूसरी तरफ की सड़क पूरी तरह से बंद कर दी जायेगी.
जरूरत पड़ी तो रूट को डायवर्ट भी किया जा सकता है. अरगोड़ा की ओर से आनेवाले वाहनों को सहजानंद चौक से कडरू की ओर डायवर्ट किया जायेगा, जबकि रातू रोड से हरमू रोड में जानेवाले छोटे वाहनों किशोरगंज चौक से बड़ा तालाब पुरानी रांची होकर भारत माता चौक की ओर निकाला जायेगा़.