रांची: शहरी क्षेत्र में तैनात पीसीआर और दूसरे गश्ती वाहन में रखे रजिस्टर की जांच रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस पदाधिकारी नहीं करते थे. चेकिंग के बारे में भी रजिस्टर में उल्लेख नहीं किया जाता था. इस मामले में सिटी एसपी अमन कुमार की अनुशंसा पर एसएसपी ने जांच का आदेश दिया है. यह आदेश शहरी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी और डीएसपी के लिए है.
सिटी एसपी ने एसएसपी को भेजे अपने पत्र में उल्लेख किया था कि रात्रि गश्ती के लिए कुल 30 पीसीआर, 19 माइक और लीमा हैं. सभी में एक-एक रजिस्टर रखा गया है. इस रजिस्टर में रात्रि गश्ती चेकिंग करनेवाले पुलिस पदाधिकारी को उक्त रजिस्टर को चेक करने और उसमें ब्योरा लिखने का निर्देश पूर्व में 27 जुलाई को दिया गया था.
मासिक क्राइम मीटिंग में भी इसके बारे में बताया गया था. लेकिन रात्रि गश्ती चेकिंग करनेवाले पुलिस पदाधिकारी पीसीआर व अन्य गश्ती वाहन में रखे रजिस्टर में चेकिंग के बारे में कोई ब्योरा नहीं लिखते. सिटी एसपी की अनुशंसा पर अब एसएसपी ने इसे सुनिश्चित करने को कहा है.