फर्जीवाड़ा कर नौकरी पानेवाले दो सीसीएल कर्मी हुए बर्खास्त
रांची: फर्जीवाड़ा कर सीसीएल में नौकरी पाने वाले दो कर्मियों को प्रबंधन ने बर्खास्त कर दिया है. यह कार्रवाई बीएंडके प्रक्षेत्र की की कारो वन परियोजना में भंडारपाल के पद पर कार्यरत रमेंद्र दुबे व अमलो-ढोरी ओसीएम परियोजना में डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत दुलारचंद विश्वकर्मा पर हुई है. कारो वन परियोजना के विस्तार […]
रांची: फर्जीवाड़ा कर सीसीएल में नौकरी पाने वाले दो कर्मियों को प्रबंधन ने बर्खास्त कर दिया है. यह कार्रवाई बीएंडके प्रक्षेत्र की की कारो वन परियोजना में भंडारपाल के पद पर कार्यरत रमेंद्र दुबे व अमलो-ढोरी ओसीएम परियोजना में डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत दुलारचंद विश्वकर्मा पर हुई है.
कारो वन परियोजना के विस्तार के क्रम में स्थानीय रैयत की जमीन एडजस्ट कर विस्थापित के नाम पर इन्होंने नौकरी पायी थी. इनके विरुद्ध पीओ द्वारा बर्खास्तगी संबंधित पत्र निर्गत कर दिया गया है. इसमें कहा गया है कि उन दोनों ने आरोप पत्र का जो जवाब प्रस्तुत किया है, वह संतोषजनक नहीं है़ जांच अधिकारी ने दोनों के ऊपर लगे आरोप को सही बताया है.
जांच के बाद मुख्यालय से बर्खास्तगी का आदेश मिला. इसे संबंधित परियोजना के पीओ को भेजा गया. वहां से दोनों कर्मियों को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया है. इसकी प्रतिलिपि दोनों कर्मियों के अलावा सभी संबंधित पदाधिकारियों को भी भेज दी गयी है.