गार्ड की हत्या मामले में नहीं मिला सुराग
रांची. कांग्रेस भवन के समीप बनवारी कांप्लेक्स में गार्ड श्याम चंद्र मुंडा की हत्या मामले में पुुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस जांच के लिए गार्ड के स्थायी घर बुंडू व उसके ससुराल तमाड़ जायेगी. वहां से पता किया जायेगा कि श्याम चंद्र मुंडा का किसी से काेई विवाद ताे नहीं था. श्याम […]
रांची. कांग्रेस भवन के समीप बनवारी कांप्लेक्स में गार्ड श्याम चंद्र मुंडा की हत्या मामले में पुुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस जांच के लिए गार्ड के स्थायी घर बुंडू व उसके ससुराल तमाड़ जायेगी. वहां से पता किया जायेगा कि श्याम चंद्र मुंडा का किसी से काेई विवाद ताे नहीं था. श्याम चंद्र मुंडा छह महीना पहले ही रांची आया था और गार्ड की नौकरी कर रहा था.
वह तीन महीने से ही बनवारी कांप्लेक्स में गार्ड का काम कर रहा था. इसलिए रांची में उसके किसी से दुश्मनी होने की बात सामने नहीं आयी है़ इधर पुलिस अभी तक उसकी पत्नी सुगा देवी से पूरी तरह जानकारी नहीं ले पायी है़ .
गार्ड की पत्नी से जानकारी लेने के बाद पुलिस उस दिशा में भी अनुसंधान करेगी़ पुलिस को इस हत्या में उसकी पत्नी पर भी शक है़ गौरतलब है कि मंगलवार की अहले सुबह तीन बजे बनवारी कांप्लेक्स में गार्ड रूम में रहनेवाले गार्ड की हत्या चाकू से गोदकर कर दी गयी थी़.