गव्य विकास विभाग सोनपुरवा के नये भवन में सैकड़ों लीटर कैल्सियम को फर्श पर बहता हुआ देखा जा सकता है़ इसकी वजह से फर्श भी खराब हो गया है़ इस संबंध में पशुपालकों ने बताया कि 10-10 लीटर के जार में यह कैल्सियम पशुपालकों को देने के लिये उपलब्ध कराया गया था़ इसकी बाजार कीमत प्रति जार करीब 600-800 रुपये के बीच है़.
विभाग की लापरवाही व उचित देखरेख के अभाव में पैक डब्बा खुलकर जमीन पर बह गया है़ आशंका जतायी जा रही है कि चूहों ने सैकड़ों प्लास्टिक के जारों को कुतर दिया है, जिस वजह से उसमें रखा हुआ लिक्विड कैल्सियम फर्श पर बिखर गया है़ आलम यह है कि इस नये भवन में जाने का रास्ता भी इस वजह से काफी गंदा हो गया है़ उल्लेखनीय है कि नया भवन अभी तक गव्य विकास विभाग को हस्तांतरित नहीं हुआ है़ लेकिन करीब छह महीने पहले एकाध बैठक आदि की गतिविधियां इस भवन में संचालित हुई थीं. इसके बाद से यह बंद पड़ी हुई है़ बंद होने की वजह से इसकी देखरेख भी नहीं हो पायी़.