दिसंबर के प्रथम सप्ताह में वेदांता स्टील प्लांट का भूमि पूजन : गिलुवा

रांची: दिसंबर के प्रथम सप्ताह में वेदांता स्टील प्लांट का भूमि पूजन समारोह मनोहरपुर में होगा. इसकी प्रक्रिया चल रही है. यह बात सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने चक्रधरपुर रेलवे गेस्ट हाउस में बातचीत के क्रम में कही. उन्होंने कहा कि मनोहरपुर के पाथरवासा में स्टील प्लांट लगाने के कई प्रमुख कारण हैं. इससे बेरोजगारी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 7:36 AM
रांची: दिसंबर के प्रथम सप्ताह में वेदांता स्टील प्लांट का भूमि पूजन समारोह मनोहरपुर में होगा. इसकी प्रक्रिया चल रही है. यह बात सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने चक्रधरपुर रेलवे गेस्ट हाउस में बातचीत के क्रम में कही. उन्होंने कहा कि मनोहरपुर के पाथरवासा में स्टील प्लांट लगाने के कई प्रमुख कारण हैं.

इससे बेरोजगारी की समस्या दूर होने के साथ ही स्थानीय लोगों को भी पूरा लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी सहमति दे दी है. इस पर प्रक्रिया जारी है. मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र ही नहीं, पूरे सिंहभूम क्षेत्र के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा. जब तक उद्योग-धंधे नहीं लगेंगे, यहां से बेरोजगारी की समस्या दूर नहीं होगी.

पूरे जिले के विभिन्न इलाकाें से मजदूरों का पलायन हो रहा है, इस पर सरकार चिंता कर रही है. सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि झामुमो एवं कांग्रेस पार्टी के लोग सिर्फ आंदोलन के नाम पर जनता को गुमराह करने में लगे हैं. मौके पर झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी समेत जिला उपाध्यक्ष शेष नारायण, सांसद प्रतिनिधि गणेश तांती मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version