एमडीएम की रिपोर्ट नहीं भेजने पर 119 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका
रांची: मध्याह्न भोजन योजना के तहत प्रतिदिन ऑनलाइन रिपोर्ट नहीं भेजने वाले सरायकेला जिले के 119 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया गया है. उक्त कार्रवाई डीएसइ फुलमनी खलखो के आदेश पर हुई है. डीएसइ ने बताया कि विभाग के निर्देश पर एमडीएम की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके तहत स्कूल के […]
रांची: मध्याह्न भोजन योजना के तहत प्रतिदिन ऑनलाइन रिपोर्ट नहीं भेजने वाले सरायकेला जिले के 119 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया गया है. उक्त कार्रवाई डीएसइ फुलमनी खलखो के आदेश पर हुई है. डीएसइ ने बताया कि विभाग के निर्देश पर एमडीएम की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है.
इसके तहत स्कूल के सचिव को हर दिन मैसेज के जरिये एमडीएम की विस्तृत जानकारी देनी है. स्कूल में कितने बच्चे उपस्थित हैं व कितने अनुपस्थित. कितने बच्चों ने मध्याह्न भोजन खाया इसकी रिपोर्ट मैसेज कर देनी है. लेकिन जिले 119 स्कूलों के सचिवों द्वारा उक्त मैसेज नहीं किया जा रहा था. इनमें अधिकांश स्कूल नव प्राथमिक विद्यालय हैं. डीएसइ ने बताया कि अगर स्कूल के सचिवों द्वारा ऑनलाइन जानकारी नहीं दी जायेगी, तो उन पर निलंबन तक की कार्रवाई भी की जा सकती है.
किस प्रखंड के स्कूलों पर हुई कार्रवाई: जिले के चांडिल प्रखंड में एक, गम्हरिया में चार, ईचागढ़ के 15, खरसावां के 31, कुचाई के 13, कुकडू के 14, नीमडीह के आठ, राजनगर के 25 एवं सरायकेला प्रखंड के आठ स्कूल शामिल हैं, जिनके प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई हुई है. डीएसइ ने बताया कि जिले में कुल 1660 स्कूल हैं. इसमें से 92 फीसदी स्कूलों द्वारा ऑनलाइन जानकारी दी जा रही है. जबकि शेष अन्य स्कूलों द्वारा रिपोर्ट नहीं भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसमें सुधार नहीं होता है, तो संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निलंबित तक किया जा सकता है.