7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरक चतुर्दशी पर की गयी पूजा और विशेष आराधना

रांची : रातू रोड स्थित श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर (श्रीतिरूपति बालाजी) में बुधवार को नरक चतुर्दशी पर्व पर सकल मनोरथ के दाता श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर भगवान से विशेष आराधना-स्तुति व सहस्त्रनाम अर्चना की गयी. विशेष सुगंधित तेल में इत्र मिश्रण कर भगवान के सभी विग्रहों का तेल मार्जन सेवा से शेष बचे तेल को भक्तों के बीच […]

रांची : रातू रोड स्थित श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर (श्रीतिरूपति बालाजी) में बुधवार को नरक चतुर्दशी पर्व पर सकल मनोरथ के दाता श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर भगवान से विशेष आराधना-स्तुति व सहस्त्रनाम अर्चना की गयी. विशेष सुगंधित तेल में इत्र मिश्रण कर भगवान के सभी विग्रहों का तेल मार्जन सेवा से शेष बचे तेल को भक्तों के बीच प्रसाद स्वरूप दीपावली के सुबह वितरण किया जायेगा.

ऐसी मान्यता है कि दीपावली के पहले चतुर्दशी को तेलमात्र में लक्ष्मी और जलमात्र में गंगा निवास करती है, जो आज प्रात: स्नान कर श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर की पूजा व दीप दान करता है, वह यमलोक नहीं देखता है. यह पर्व नरक चौदस, नरक चतुर्दशी या नरका पूजा के नाम से भी प्रसिद्ध है. आज सुबह तेल लगाकर चिरचिड़ी की पत्तियां जल में डाल कर स्नान करना चाहिए.

इस संदर्भ में कई पौराणिक कथाएं हैं. कथा के अनुसार आज के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने अत्याचारी नरकासुर का वध किया था और 16,100 सौ कन्याओं को नरकासुर के बंदीगृह से मुक्त कर सम्मान प्रदान किया था. दैत्यराज बलि से भगवान विष्णु ने वामन रूप में तीन दिनों में तीन पग भूमि दान लिया था. इसलिए बलि ने वरदान मांगा था कि यह तीन दिन (चतुर्दशी से शुक्ल प्रतिपदा) तक जो सर्वथा विष्णु महोत्सव करेगा, दीप दान करेगा, उसके घर माता लक्ष्मी स्थिर भाव से निवास करेगी. इन महत्वों से स्नान के पश्चात विष्णु वेंकटेश्वर मंदिर में श्रीकृष्ण मंदिर में भगवान का दर्शन करना अत्यंत पुण्यदायक बताया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें