मांडर व चान्हो में बच्चों ने निकाला अइलो-मइलो का जुलूस

मांडर : मांडर व चान्हो प्रखंड में दिवाली व सोहराई पर्व की धूम रही. दिवाली के अवसर पर लोगों ने घर व प्रतिष्ठान में भगवान गणेश व मां लक्ष्मी की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की. दीप जलाये. वहीं बच्चों ने पटाखे व फुलझड़ियां छोड़ कर आनंद उठाया. इधर सोहराई के अवसर पर किसानों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2017 4:01 AM

मांडर : मांडर व चान्हो प्रखंड में दिवाली व सोहराई पर्व की धूम रही. दिवाली के अवसर पर लोगों ने घर व प्रतिष्ठान में भगवान गणेश व मां लक्ष्मी की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की. दीप जलाये. वहीं बच्चों ने पटाखे व फुलझड़ियां छोड़ कर आनंद उठाया. इधर सोहराई के अवसर पर किसानों ने शुक्रवार को पशुधन की पूजा की. बच्चों ने गांवों में परंपरागत अइलो-मइलो का जुलूस निकाला. बाजे गाजे के साथ निकले अइलो-मइलो के इस जुलूस में पुआल का वस्त्र पहने बच्चे लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे.

Next Article

Exit mobile version