दो दिनों में सभी छठ घाटों की सफाई सुनिश्चित करे नगर निगम : एडीएम
रांची : एडीएम लॉ अॉर्डर गिरिजाशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को छठ पूजा की तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि वे पिछले वर्ष की तरह इस वरर्ष भी छठ-घाटों और तालाबों की सफाई दो दिनों के अंदर सुनिश्चित करायें. अधिकारियों को नगर निगम के बाहरी क्षेत्र […]
रांची : एडीएम लॉ अॉर्डर गिरिजाशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को छठ पूजा की तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि वे पिछले वर्ष की तरह इस वरर्ष भी छठ-घाटों और तालाबों की सफाई दो दिनों के अंदर सुनिश्चित करायें. अधिकारियों को नगर निगम के बाहरी क्षेत्र जमुआर पुल घाट की भी सफाई कराने को कहा गया है.
श्री प्रसाद ने अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बड़ा तालाब एवं मछली घर के पास अग्निशमन की दो गाड़ियां छठ पर्व के दोनों दिन खड़ी रखें, ताकि किसी भी हादसे की स्थिति से तत्काल निबटा जा सके. विद्युत विभाग के अधिकारियों को सभी छठ तालाबों पर बिजली व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. छठ-व्रतियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, प्रशासन इस दिशा में पूरी तैयारी करे. बैठक में अपर नगर आयुक्त, एसडीअो, जिला नजारत उप समाहर्ता, पेयजल एवं स्वच्छता, अग्निशमन विभाग के अधिकारी तथा पूजा समिति के कई सदस्य उपस्थित थे.