17 को निर्बाध बिजली आपूर्ति का दिया गया निर्देश

रांची: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन 17 अप्रैल को राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने का निर्देश झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के सीएमडी एसएन वर्मा ने दिया है. सीएमडी ने मंगलवार को राजस्व वसूली की भी समीक्षा की. बताया गया कि मार्च 2014 में 247 करोड़ रुपये राजस्व की वसूली की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2014 9:14 AM

रांची: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन 17 अप्रैल को राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने का निर्देश झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के सीएमडी एसएन वर्मा ने दिया है.

सीएमडी ने मंगलवार को राजस्व वसूली की भी समीक्षा की. बताया गया कि मार्च 2014 में 247 करोड़ रुपये राजस्व की वसूली की गयी है, जो पिछले महीने से 25 करोड़ रुपये अधिक है.

श्री वर्मा ने इसे अगले महीने 300 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य दिया है. शत प्रतिशत मीटरिंग करने व राजस्व चोरी रोकने के भी निर्देश दिये. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अधिक से अधिक एटीपी मशीन लगाने की बात कही. बैठक में वित्त निदेशक, तकनीकी निदेशक, महाप्रबंधक (कार्मिक-सह-सामान्य प्रशासन) और सभी विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के महाप्रबंधक, सह मुख्य अभियंता, विद्युत अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version