संत थॉमस स्कूल में आज से मिलेगा केजी का एडमिशन फॉर्म
संत थॉमस स्कूल में आज से मिलेगा केजी का एडमिशन फाॅर्म रांची. संत थॉमस स्कूल, धुर्वा में 21 से 24 अक्तूबर तक केजी वन व केजी टू के लिए एडमिशन फाॅर्म मिलेगा. फाॅर्म स्कूल की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. फाॅर्म 30 व 31 अक्तूबर को स्कूल में जमा होगा. केजी वन की […]
संत थॉमस स्कूल में आज से मिलेगा केजी का एडमिशन फाॅर्म रांची. संत थॉमस स्कूल, धुर्वा में 21 से 24 अक्तूबर तक केजी वन व केजी टू के लिए एडमिशन फाॅर्म मिलेगा. फाॅर्म स्कूल की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. फाॅर्म 30 व 31 अक्तूबर को स्कूल में जमा होगा. केजी वन की उम्र सीमा 3.5 से 4.5 वर्ष निर्धारित की गयी है. केजी टू के लिए उम्र सीमा 4.5 से 5.5 वर्ष तक है. फाॅर्म की कीमत 700 रुपये है.