7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के आवासीय स्कूल में 6500 पद सृजित

राज्य के आवासीय स्कूल में 6500 पद सृजित मॉडल, झारखंड आवासीय व कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सृजित हुए पद मॉडल स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति की शुरू हो गयी है प्रक्रिया संवाददाता रांची. राज्य के आवासीय विद्यालयों में लगभग 6500 शिक्षक व कर्मियों का पद सृजित किया गया है. राज्य गठन के बाद पहली बार […]

राज्य के आवासीय स्कूल में 6500 पद सृजित मॉडल, झारखंड आवासीय व कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सृजित हुए पद मॉडल स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति की शुरू हो गयी है प्रक्रिया संवाददाता रांची. राज्य के आवासीय विद्यालयों में लगभग 6500 शिक्षक व कर्मियों का पद सृजित किया गया है. राज्य गठन के बाद पहली बार आवासीय विद्यालय में शिक्षकों का पद सृजित किया गया है. जिन विद्यालयों में पद सृजित किया गया है, उनमें झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय व मॉडल हाइस्कूल शामिल हैं. इन विद्यालयों में स्थापना काल से ही स्थायी शिक्षक नहीं हैं. विद्यालयों में पठन-पाठन का काम घंटी आधारित शिक्षक के भरोसे चल रहा है. राज्य में 203 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 2233 पद, 57 झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में 627 व 89 मॉडल हाइस्कूल में 979 शिक्षकों का पद सृजित किया गया है. इन विद्यालयों में कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई होती है. शिक्षक के साथ-साथ सभी विद्यालयों में एक प्राचार्य व एक उप प्राचार्य का पद सृजित किया गया है. इसके अलावा विद्यालयों में शिक्षकेतर कर्मियों का पद भी सृजित किया गया है. प्रयोगशाला सहायक के तीन-तीन, लिपिक सह लेखापाल के एक-एक तथा आदेशपाल के दो-दो पद सृजित किये गये हैं. स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शक्षिकों की नियुक्ति हिंदी, अंग्रेजी, गणित, रसायन शास्त्र, भौतिकी, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, वाणिज्य एवं संस्कृत विषय में होगी. मॉडल स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू भी कर दी गयी है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा प्रस्ताव कार्मिक विभाग को भेज दिया गया है. विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया इस वर्ष अंत तक शुरू हो जायेगी. कस्तूरबा में इंटर स्तर तक की पढ़ाई कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में इंटर स्तर पर अब तक केवल कला संकाय की पढ़ाई होती थी. विभाग ने सभी विद्यालय में प्लस-टू स्तर पर विज्ञान व वाणिज्य संकाय की पढ़ाई शुरू करायी है. मॉडल हाइस्कूल में भी प्लस टू तक की पढ़ाई का प्रावधान है. झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के तर्ज पर खोला गया है. विद्यालय में कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई का प्रावधान है. 280 प्लस टू हाइस्कूल में भी नियुक्ति राज्य के उत्क्रमित 280 प्लस टू हाइस्कूल में भी 3080 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी है. नियुक्ति के लिए अधियाचना झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग को भेज दी गयी है. हाइस्कूल में लगभग 18000 शिक्षकों नियुक्ति प्रक्रिया अगले शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले पूरी हो जाने की संभावना है. झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. हाइस्कूल में प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी झारखंड लोक सेवा आयोग ने शुरू कर दी. नियुक्ति के लिए आवेदन जमा लेने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें