31 से बेमियादी हड़ताल पर जायेंगे एटूजेड कर्मी

रांची: 31 मई से एटूजेड के कर्मचारी अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. यह घोषणा रांची जिला सीटू के अध्यक्ष भवन सिंह ने की. उन्होंने कहा कि चार सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल की घोषणा की गयी है. इसमें बोनस एक्ट 1965 के तहत प्रत्येक कामगार को बोनस, न्यूनतम वेतन का भुगतान, राष्ट्रीय अवकाश में छुट्टियां, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

रांची: 31 मई से एटूजेड के कर्मचारी अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. यह घोषणा रांची जिला सीटू के अध्यक्ष भवन सिंह ने की. उन्होंने कहा कि चार सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल की घोषणा की गयी है.

इसमें बोनस एक्ट 1965 के तहत प्रत्येक कामगार को बोनस, न्यूनतम वेतन का भुगतान, राष्ट्रीय अवकाश में छुट्टियां, राष्ट्रीय अवकाश में काम करने पर ओवर टाइम, अजिर्त अवकाश में प्रत्येक 20 दिन कार्यदिवस पर एक दिन अजिर्त अवकाश देने की मांग शामिल है.

श्री सिंह ने कहा कि एटूजेड कंपनी और नगर निगम ने कर्मचारियों का केवल शोषण किया है. अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई, तो 31 मई से हड़ताल और एक जून को राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version