डोरंडा के ट्रेजरी अफसर गिरफ्तार
रांची: निगरानी ब्यूरो की टीम ने डोरंडा कोषागार के पदाधिकारी पवन केडिया को घूस के 30 हजार रुपये के साथ बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ डोरंडा कोषागार के ही लिपिक प्रशांत कुमार दास ने शिकायत की थी. निगरानी की टीम ने गिरफ्तारी के बाद पवन केडिया के रेडियम चौक के पास स्थित फ्लैट […]
रांची: निगरानी ब्यूरो की टीम ने डोरंडा कोषागार के पदाधिकारी पवन केडिया को घूस के 30 हजार रुपये के साथ बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ डोरंडा कोषागार के ही लिपिक प्रशांत कुमार दास ने शिकायत की थी.
निगरानी की टीम ने गिरफ्तारी के बाद पवन केडिया के रेडियम चौक के पास स्थित फ्लैट (शिवतारा अपार्टमेंट) में छापामारी की. यहां से पांच लाख रुपये नकद, लाखों के जेवरात और संपत्ति से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं. निगरानी एसपी विपुल शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को बताया : पवन केडिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
लिपिक से मांग रहे थे घूस : निगरानी एसपी के अनुसार, डोरंडा कोषागार के लिपिक प्रशांत कुमार दास पिछले 12 वर्षो से पुलिस विभाग का बिल पास करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने पवन केडिया से दूसरे सेक्शन का काम आवंटित करने की मांग की. पवन केडिया इसके बदले 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग करने लगे.
इसके बाद प्रशांत ने इसकी शिकायत निगरानी एडीजी नीरज सिन्हा से की थी. प्रशांत की शिकायत के बाद निगरानी इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिन्हा और मजिस्ट्रेट अमित कुमार के नेतृत्व में टीम डोरंडा कोषागार पहुंची और रिश्वत लेते पवन केडिया को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. प्रेस कांफ्रेंस में एसपी विपुल शुक्ला के साथ एसपी राजकुमार लकड़ा व डीएसपी आरके सिन्हा भी उपस्थित थे.