16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नवंबर से शुरू होगी गिफ्ट मिल्क स्कीम!

मिल्क फेडरेशन ने मांगी स्कूलों की सूची,10 हजार बच्चों को मिलना है मुफ्त में दूध मनोज सिंह रांची : झारखंड राज्य मिल्क फेडरेशन नवंबर माह से गिफ्ट मिल्क स्कीम शुरू करने की तैयारी में है. इसके लिए नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) के ट्रस्ट की ओर से फेडरेशन को राशि उपलब्ध करा दी गयी है. […]

मिल्क फेडरेशन ने मांगी स्कूलों की सूची,10 हजार बच्चों को मिलना है मुफ्त में दूध
मनोज सिंह
रांची : झारखंड राज्य मिल्क फेडरेशन नवंबर माह से गिफ्ट मिल्क स्कीम शुरू करने की तैयारी में है. इसके लिए नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) के ट्रस्ट की ओर से फेडरेशन को राशि उपलब्ध करा दी गयी है.
ट्रस्ट को झारखंड में ग्रामीण विद्युतीकरण का काम करनेवाली संस्था ने राशि दी है. यह राशि कंपनी ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत दी है. इसी राशि से फेडरेशन लातेहार जिले के 10 हजार स्कूली बच्चों को प्रतिदिन 200 ग्राम दूध उपलब्ध करायेगा. इसके लिए स्कूलों की सूची मानव संसाधन विभाग से मांगी गयी है. हालांकि विभाग की ओर से अभी तक स्कूलों की सूची उपलब्ध नहीं करायी गयी है. फेडरेशन इस स्कीम का उदघाटन मुख्यमंत्री के हाथों कराना चाहता है. इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से समय की मांग की गयी है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने नवंबर में तारीख देने पर सहमति जतायी है. इसी हिसाब से फेडरेशन तैयारी में लगा है.
स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की भी होगी जांच
स्कूलों की सूची मिलने के बाद फेडरेशन बच्चों का चयन करेगा. बच्चों का चयन करने के बाद उसके स्वास्थ्य की जांच करायी जायेगी. बच्चों के अंदर न्यूट्रिशन की उपस्थिति का रिकाॅर्ड तैयार किया जायेगा. दूध मिलने के तीन और छह माह बाद फिर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी. दूध पीने से होने वाले फायदे का अध्ययन भी किया जायेगा.
विटामिन ए और डी वाला दूध दिया जायेगा
झारखंड राज्य मिल्क फेडरेशन के प्रबंध निदेशक बीएस खन्ना का कहना है कि बच्चों को लस्सी के पैकेट की तरह दूध का पैकेट दिया जायेगा. इसमें विटामिन ए और डी भी रहेगी. इसे गर्म करने की जरूरत नहीं होगी. इसमें चीनी भी मिला होगा. इसका उपयोग करने के बाद बच्चों के शरीर में होने वाले न्यूट्रिशनल बदलाव का अध्ययन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें