रांची : छठ घाटों को दो दिन में करें तैयार : नगर आयुक्त

देखी तैयारी : नगर आयुक्त ने किया शहर के तालाबों का निरीक्षण, दिया निर्देश रांची : नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने रांची नगर निगम के अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे दो दिनों के अंदर शहर के सभी छठ घाटों को तैयार करायें. श्री अग्रहरि शनिवार को रांची नगर निगम के अधिकारियों के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 8:54 AM
देखी तैयारी : नगर आयुक्त ने किया शहर के तालाबों का निरीक्षण, दिया निर्देश
रांची : नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने रांची नगर निगम के अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे दो दिनों के अंदर शहर के सभी छठ घाटों को तैयार करायें. श्री अग्रहरि शनिवार को रांची नगर निगम के अधिकारियों के साथ शहर के 19 तालाबों और डैमों के छठ घाटों का जायजा लेने निकले थे.
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि घाटों की साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक है. चार दिवसीय छठ महापर्व 24 अक्तूबर से शुरू हो जायेगा. ऐसे में बचे हुए दो दिनों में हमें हर तरह की तैयारियां पूरी कर लेनी होंगी, ताकि छठ व्रतियों को अर्घ्य देने के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो. निरीक्षण के क्रम में दिव्यायन तालाब के समीप गंदगी और कचरे का ढेर देखकर नगर आयुक्त काफी नाराज हुए. उन्होंने मौके पर ही वार्ड नंबर-4 के सुपरवाइजर और जोनल सुपरवाइजर को सस्पेंड करने का आदेश दिया. दिव्यायन तालाब सौंदर्यीकरण कार्य में गड़बड़ी पाकर नगर आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि वे ठेकेदार के कार्यों की जांच करायें और ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई करें.
सुरक्षा के इंताजम करें: निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि जिन-जिन तालाबों के घाटों पर गहराई ज्यादा है, वहां संकेतक लगाये जायें. इससे लोगों को यह पता चल सकेगा कि वहां पर डूब क्षेत्र है. उन्होंने सभी गहराई वाले घाटों पर बांस से बैरिकेडिंग करने का भी निर्देश दिया.
इन जगहों पर गये नगर आयुक्त : नगर आयुक्त ने कांके डैम, हटनिया तालाब, दिव्यायन तालाब, तेतर टोली तालाब, टुनकी टोली तालाब, बड़ा तालाब, मधुकम तालाब, बटन तालाब, कडरू तालाब, बनस तालाब चुटिया, धुर्वा डैम आदि का निरीक्षण किया.
जोड़ा तालाब में छठ व्रतियों को होगी परेशानी
बरियातू के जोड़ा तालाब की स्थिति बहुत ही दयनीय है. तालाब के सौंदर्यीकरण के नाम पर इसकी खुदाई की गयी थी, लेकिन ठेकेदार और निगम के अदूरदर्शिता के कारण सौंदर्यीकरण का कार्य अब तक अधूरा पड़ा है.
तालाब के किनारे जहां-तहां मेटेरियल पड़े हैं. तालाब में कई जगह से नाली का गंदा पानी गिर रहा है. ऐसे में यहां छठ व्रतियों को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. तालाब के किनारे घाट काे ढलान जैसा बनाया गया है, लेकिन सीढ़ी नहीं बनायी गयी हैं. इससे व्रतियों को पानी में उतरने में दिक्कत होगी. ज्ञात हो कि जोड़ा तालाब में आसपास से हजारों लोग अर्घ्य देने पहुंचते हैं. तालाब की दयनीय हालत को लेकर स्थानीय लोगों ने मेयर, डिप्टी मेयर, निगम के अधिकारियों व उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
धुमसा टोली तालाब का उदघाटन आज
चुटिया स्थित धुमसा टोली तालाब का उदघाटन रविवार को होगा. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह सहित निगम के मेयर और डिप्टी मेयर इस उदघाटन समारोह में भाग लेंगे. छठ से पहले तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा होने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जतायी है.
मंत्री आज करेंगे छठ घाटों का दौरा
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मेयर व डिप्टी मेयर सहित निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी रविवार को शहर के सभी प्रमुख छठ घाटों का जायजा लेंगे. मंत्री और अधिकारियों का निरीक्षण कार्यक्रम दिन के 11 बजे चुटिया से शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version