सिल्ली : झुलसने से बच्ची की मौत

हादसा. घर में आग लगी देख छुप गयी चौकी के नीचे सिल्ली थाना क्षेत्र के पतराहातू की घटना सिल्ली : थाना क्षेत्र के पतराहातू निवासी गंगाधर महतो के घर में शनिवार की शाम करीब सात बजे आग लग गयी. इस घटना में उसके पड़ोसी शंकर महतो की सात साल की बेटी मनीषा की झुलस कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 9:27 AM
हादसा. घर में आग लगी देख छुप गयी चौकी के नीचे
सिल्ली थाना क्षेत्र के पतराहातू की घटना
सिल्ली : थाना क्षेत्र के पतराहातू निवासी गंगाधर महतो के घर में शनिवार की शाम करीब सात बजे आग लग गयी. इस घटना में उसके पड़ोसी शंकर महतो की सात साल की बेटी मनीषा की झुलस कर मौत हो गयी.
बताया जाता है कि मनीषा घटना के समय गंगाधर के घर पर थी. घर में आग देखते ही वह चौकी के नीचे छुप गयी थी. अंधेरे के कारण किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी. बाद में खोजबीन की गयी, तो वह मृत मिली. इधर, घटना की खबर मिलते ही लोगों ने पानी व बालू से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत से करीब आधे घंटे बाद आग बुझायी जा सकी. तब तक घर का अधिकतर सामान जल कर राख हो चुका था. सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. इधर, हिंडालको से भी दमकल भेजा गया था, लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था.
घर में रखा था पेट्रोल-डीजल : घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जिस घर में आग लगी थी, वहां अंडा दुकान था. यहां पेट्रोल भी बेचा जाता था. घर में दीवाली के दूसरे दिन मोमबत्ती जलायी गयी थी. आशंका जतायी जा रही है कि पेट्रोल में आग लगने से ही यह घटना घटी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version