रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दुबे ने कहा है कि पॉलिथीन को पूर्णत: प्रतिबंधित करने में राज्य सरकार नाकाम रही. सरकार के कैबिनेट का इससे संबंधित फैसला केवल घोषणा बन कर रह गया है.
राज्य भर में पॉलिथीन का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है. 12 अगस्त काे लिये गये संबंधित फैसले के दो माह बाद भी पॉलिथीन की बिक्री, उपयोग और निर्माण पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. श्री दुबे ने कहा कि पॉलिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध जरूरी है. इसके खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि काली पूजा और छठ पूजा के मौके पर कांग्रेस ने पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है. विशेष रूप से महिलाओं से पॉलिथीन का बहिष्कार करने और जूट से बने झोला का उपयोग करने का आग्रह किया जा रहा है. कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिल कर छठ घाटों की सफाई कराने और पॉलिथीन के उपयोग पर पूरी तरह बैन लगाने की मांग करेगा. इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंपा जायेगा.