17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : ढाक बजा की गयी मां काली की महाआरती

आज चित्रांकन प्रतियोगिता और महाभंडारा का होगा आयोजन रांची : डोरंडा काली मंदिर रोड स्थित न्यू काली पूजा समिति के पंडाल में शनिवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही. शाम में पूरे विधि-विधान से मां की सामूहिक महाआरती की गयी. ढाक बजा कर महाआरती की गयी. इसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. इसके बाद श्रद्धालुअों के […]

आज चित्रांकन प्रतियोगिता और महाभंडारा का होगा आयोजन
रांची : डोरंडा काली मंदिर रोड स्थित न्यू काली पूजा समिति के पंडाल में शनिवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही. शाम में पूरे विधि-विधान से मां की सामूहिक महाआरती की गयी. ढाक बजा कर महाआरती की गयी. इसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. इसके बाद श्रद्धालुअों के बीच महाभोग प्रसाद का वितरण किया गया. 22 अक्तूबर को दिन के 9.30 बजे चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसमें तीन से लेकर 15 साल तक के बच्चे भाग ले सकते हैं.
दिन के एक बजे से महा भंडारा का आयोजन किया जायेगा, जो रात 12 बजे तक चलेगा. मौके पर पूजा समिति के संरक्षक मोनू घोष, अध्यक्ष शंभु गुप्ता, उपाध्यक्ष बबलू दास, रोहित शारदा, टापू घोष, विनय सिन्हा दीपू, सीमा शर्मा, वीके विजय, नवरत्न बाल, संजय घोष, सुनील महतो, मिट्ठु घोष, बापी घोष, राकेश झा, सजोल घोष, विकल घोष, संतोष सिंह, राजू दास, अजय घोष, बाबू सोना, बिट्टू घोष, राहुल, नितेश गुप्ता, मनोज मालाकार, विक्की, साैरभ, बाबूलाल गुप्ता, अमित गुप्ता, बाबू घोष, अनूप बर्मन, दुलाल मारिक, बबलू शाह, अशोक कुमार बर्मन, दीपू जायसवाल, राजा सिंह, रोहित, रांथु उरांव, आशीष बर्मन, शिवम मालाकार, रिंकू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें