रांची : छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे अजीत-धनंजय

रांची : आजसू छात्र संघ की ओर से शनिवार को अजीत-धनंजय की शहादत को नमन करते हुए रांची के शहीद चौक स्थित शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. छात्रों ने वीर सपूतों और शहीदों के सपनों के अनुरूप झारखंड बनाने के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया. आजसू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 9:34 AM
रांची : आजसू छात्र संघ की ओर से शनिवार को अजीत-धनंजय की शहादत को नमन करते हुए रांची के शहीद चौक स्थित शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. छात्रों ने वीर सपूतों और शहीदों के सपनों के अनुरूप झारखंड बनाने के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया.
आजसू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा की झारखंड निर्माण की यात्रा ने संघर्ष, बलिदान, कुर्बानियों एवं पीड़ादायक पगडंडियों से होकर तय की है. आंदोलनकारियों ने शोषणकारी सरकारी तंत्र का जुल्म झेला है. शहीदों ने अलग झारखंड के लिए बंदूक की गोलियां खायी हैं. विधवा हुई बहनों के क्रंदन की गूंज अभी भी सुनायी देती है.
शहीद अजीत-धनंजय छात्रों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगे. वरीय उपाध्यक्ष अब्दुल जब्बार ने कहा कि छात्रों की शहादत नहीं होती, तो झारखंड अलग राज्य नहीं होता. इस अवसर पर छात्र नेता नीतीश सिंह, आशुतोष गोस्वामी, अरविंद सिंह, पंकज कुमार, गौतम सिंह, कुश साहु, ओम वर्मा, चेतन प्रकाश, अजीत सिंह, नीरज वर्मा,अमित मिश्रा,जमाल गद्दी, पिंटू प्रजापति, सौरभ शर्मा, आकाश वर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version