रांची : झारखंड के सिमडेगा जिले के जलडेगा प्रखंड में कथित रूप से भूख से 11 साल की एक लड़की संतोषी की मौत के बाद उसकी मां के उत्पीड़न के सवाल पर राज्य के खाद्य मंत्री सरयू राय ने आज कहा है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सरयू राय ने न्यूज एजेंसी एएनआइ से कहा है कि अगर कोई बच्ची की मां कोयलीदेवीको कोई धमकी देगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने इस बात के लिए आश्वस्त किया किउनकेसाथ अबकोई और समस्या नहीं होगी.
Action would be taken if anyone threatens Koyli Devi. We have ensured now that she doesn't face any problem: Saryu Roy, #Jharkhand Food Min pic.twitter.com/Q7BqWUEjju
— ANI (@ANI) October 22, 2017
उल्लेखनीय है जलडेगा प्रखंड के कारीमाटी गांव की संतोषी कुमारी की स्कूल में दुर्गा पूजा की छुट्टियों के दौरान मौत हो गयी थी.मीडियारिपोर्ट के अनुसार, छुट्टी के कारण वह मध्याह्न भोजन के लाभ से वंचित थी. शुक्रवार की शाम संतोषी के परिवार को कुछ लोगों ने घर में घुस कर धमकी दी. घर से सामान फेंक देने की धमकी दी थी. कहा गया कि कोयली देवी से गाली-गलौज की गयी और गांव से निकल जाने को कहा गया. इसके बाद पूरा परिवार रात भर डरा-सहमा रहा और शनिवार सुबह कोयली देवी ने अपने परिवार के साथ गांव छोड़ दिया.
I have been living in fear, villagers abused me and asked me to leave the village: Koyli Devi #Simdega #Jharkhand pic.twitter.com/oiwHdJ5mlk
— ANI (@ANI) October 22, 2017
हालांकि कल ही मुख्यमंत्री के सचिव संजय कुमार ने मीडिया से कहा था कि मामले को सुलझा लिया गया है और पीड़ित परिवार को उनके घर में भेज दिया गया है और प्रशासन के स्तर पर मामले की निगरानी को कहा गया है.