14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RANCHI : लबालब हैं सभी तालाब, छठ घाटों पर सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम, एनडीआरएफ की टीम भी होगी तैनात

रांची : चार दिवसीय छठ महापर्व 24 अक्तूबर से शुरू हो जायेगा. इसके मद्देनजर राजधानी के तालाबों और डैमों के छठ घाटों की साफ-सफाई का काम तेजी से चल रहा है. एक-दो तालाबों को छोड़ दिया जाये, तो सभी तालाबों की साफ सफाई का कार्य पूरा हो गया है. शहर के जनप्रतिनिधियों ने भी इस […]

रांची : चार दिवसीय छठ महापर्व 24 अक्तूबर से शुरू हो जायेगा. इसके मद्देनजर राजधानी के तालाबों और डैमों के छठ घाटों की साफ-सफाई का काम तेजी से चल रहा है. एक-दो तालाबों को छोड़ दिया जाये, तो सभी तालाबों की साफ सफाई का कार्य पूरा हो गया है. शहर के जनप्रतिनिधियों ने भी इस बार की व्यवस्था को पिछले साल की तुलना में बेहतर करार दिया है.
खास बात यह है कि शहर के लगभग सभी तालाब इस बार पानी से लबालब हैं. ऐसे में डूब क्षेत्रों का अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है. यही वजह है कि नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से डूब क्षेत्रों की बैरिकेडिंग और साइन बोर्ड लगाने का काम भी किया जा रहा है. साथ ही लोगों से अपील की गयी है कि अर्घ्य के दौरान वे डूब क्षेत्रों से दूर रहें.
शहर के छठ घाटों की सफाई एवं अन्य व्यवस्था का जायजा लेने के बाद नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने भी माना है कि काली पूजा के बाद की गयी प्रतिमा विसर्जन के कारण कुछ तालाबों में थोड़ी बहुत गंदगी है. हालांकि, छठ से पहले सभी छठ घाटों को हम पूरी तरह से तैयार कर देंगे.

छठ घाटों की साफ-सफाई के लिए निगम की ओर से 400 से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है. इनकी ड्यूटी अलग-अलग समय के आधार पर तय की गयी है. निर्देश दिया गया कि छठ घाटों में किसी भी तरह की गंदगी नहीं रहनी चाहिए. ड्यूटी में महिला और पुरुष सफाई कर्मियों को हमेशा चौकस रहने को कहा गया है.
डीसी, एसएसपी ने छठ घाटों का लिया जायजा : उपायुक्त मनोज कुमार, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी और एनडीआरएफ के अधिकारियों ने रविवार को शहर के विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने सभी घाटों पर चाक-चौबंद सुरक्षा और बेहतर सफाई व्यवस्था का निर्देश दिया. बड़ा तालाब के समीप छठ पूजा समिति के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा ने अधिकारियों से तालाब के चारों ओर लाइटिंग कराने की मांग रखी. मौके पर रमेश केडिया, रामानुज सिंह, दीपू गाड़ी, मनोज शर्मा आदि मौजूद थे.
कांके डैम में बोट के साथ तैनात रहेगी एनडीआरएफ की टीम
कांके डैम के चारों ओर विभिन्न मोहल्लों से आये हुए लोग भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं. वर्तमान में इस डैम का पूर्वी भाग पूरी तरह से श्रद्धालुओं के लिए तैयार है. हालांकि, कहीं-कहीं पर घास-फूस के ढेर लगे हुए हैं. यहां भी घाट के किनारे कई जगहों पर डूब क्षेत्र है. इसलिए निगम द्वारा इस बार छठ के दौरान यहां पर भी एनडीआरएफ के टीम को
वोट के साथ तैनात रखने की योजना बनायी गयी है.
बड़ा तालाब : छठ महापर्व के दौरान हजारों लोग बड़ा तालाब में अर्घ्य देने के लिए पहुंचते हैं. इस तालाब की सफाई का काम पूरा हो चुका है. घाटों के किनारे थोड़ी-बहुत पूजन सामग्री दिख रही है. काली पूजा विसर्जन रविवार को पूरा चुका है. सोमवार से तालाब की सफाई में तेजी आयेगी. निगम ने यहां 20 सफाई कर्मचारी लगाये गये हैं.
लाइन टैंक तालाब, चडरी : लाइन टैंक तालाब चडरी इस बार पानी से लबालब है. तालाब की सफाई एक सप्ताह पहले ही नगर निगम द्वारा की जा चुकी है. हालांकि, तालाब में अब भी पूजन सामग्री के पैकेट तैर रहे हैं. पानी लबालब होने के कारण नगर निगम द्वारा यहां तालाब के गहरे इलाके में नहीं जाने का संकेत लगाया गया है. इसके लिए एक तय दूरी तक छठ व्रतियों को जाने की सलाह दी गयी है. एहतियात के तौर पर बांस से बैरिकेडिंग करते हुए बैनर व पोस्टर भी लगाये गये हैं.
धुमसा टोली तालाब, चुटिया : नगर निगम द्वारा इस बार इस तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य किया गया है. तालाब के चारों ओर सीढ़ियां बनायी गयी है. सौंदर्यीकरण के कारण तालाब में अचानक 15 से 20 फीट तक गहराई है. हालांकि, यहां खतरा को दर्शाते हुए कई साइन बोर्ड लगाये जा चुके हैं.
हटनिया तालाब, राजभवन : राजभवन स्थित हटनिया तालाब भी इस बार पानी से लबालब है. पॉश इलाका होने के कारण इस तालाब में कहीं भी गंदगी का नामोनिशान नहीं है. यहां गहराई को दर्शाते हुए साइन बोर्ड लगाये गये हैं. इसके अलावा छठ के दौरान एनडीआरएफ की टीम की भी तैनाती करने का निर्णय लिया गया है.
बनस तालाब, बहूबाजार : नगर निगम द्वारा इस तालाब का भी सौंदर्यीकरण कार्य कराया गया है. सौंदर्यीकरण कार्य के कारण तालाब की गहराई भी बढ़ी है. हालांकि, अब तक तालाब के घाटों को पूरी तरह से तैयार नहीं किया जा सका है. इसलिए इन घाटों पर अर्घ्य देनेवाले लोग सावधानी बरतें.
जेल तालाब : नगर निगम की ओर से इस तालाब की सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. हालांकि, तालाब की मेढ़ पर अभी कुछ प्रतिमाओं के अवशेष पुआल के रूप में मौजूद हैं. निगम अधिकारियों की मानें, तो छठ से पहले इन घाटों की सफाई भी पूरी कर ली जायेगी.

मंत्री सीपी सिंह ने किया छठ घाटों का दौरा बोले : नगर निगम ने कर दिया अपना काम तालाबों की सुंदरता बनाये रखना अब आपके जिम्मे
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने रविवार को शहर के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया. इस दौरान तालाबों की साफ-सफाई से नगर विकास मंत्री संतुष्ट दिखे. उन्होंने शहरवासियों से कहा कि नगर निगम ने अपना काम कर दिया है. अब आपलोगों की यह जिम्मेदारी बनती है कि इन तालाबों की सुंदरता को बरकरार रखें.

श्री सिंह ने कहा कि शहर को गंदा करने में शहरवासियों की प्रमुख भूमिका है. प्रतिदिन घर से कचरे का उठाव किया जाता है, लेकिन बहुत से लोगों की आदत बन चुकी है कि वे अपने घर से निकलने वाला कचरा खुले में ही फेंक देते हैं. मंत्री ने कहा कि इस बार सभी तालाब पानी से लबालब हैं, जिससे डूब क्षेत्रों का पता नहीं चल पा रहा है. ऐसी स्थिति में तालाबों में खतरनाक स्थानों पर साइन बोर्ड लगाने की जरूरत है. मेयर ने कहा कि लगातार निरीक्षण के माध्यम से सारे तालाबों को छठ से पहले तैयार कर लिया गया है. अब जनता को भी इसमें सहयोग करना चाहिए. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि कुछ तालाबों का सौंदर्यीकरण कार्य अभी चल रहा है. इसलिए इस वर्ष हो सकता है किसी किसी तालाब में श्रद्धालुओं को थोड़ी बहुत परेशानी हो. लेकिन अगले वर्ष किसी को परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि दो दिन में सभी तालाबों के घाटों को एलइडी लाइट से रोशन कर दिया जायेगा.
आज के बाद एक बूंद भी तेल नहीं गिरना चाहिए तालाब में : चुटिया पावर हाउस तालाब में तेल गिराये जाने से नाराज नगर विकास मंत्री ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को चेताया कि आज के बाद इस तालाब में एक बूंद भी तेल नहीं गिरना चाहिए. अगर तालाब में तेल गिरा, तो किसी को बख्शा नहीं जायेगा. मंत्री के इस आदेश पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि वे एमडी से इस बारे में मार्गदर्शन मांग रहे हैं. जल्द ही इसका समाधान कर लिया जायेगा. हाल ही मेयर ने इस तालाब का दौरा किया था. तब स्थानीय लोगों ने तालाब के पानी में आग लगाकर मेयर को दिखाया था कि किस प्रकार से तालाब को गंदा किया जा रहा है.
जनप्रतिनिधियों ने इन तालाबों का दौरा किया
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने नायक तालाब चुटिया, बनस तालाब चुटिया, बड़ा तालाब, बटन तालाब डोरंडा, लाइन टैंक तालाब चडरी, जेल तालाब जेल चौक, हटनिया तालाब समेत विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया. निरीक्षण कार्यक्रम में नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि, सहायक कार्यपालक अधिकारी रामकृष्ण कुमार, हेल्थ अफसर डॉ किरण, ओमकार पांडेय आदि शामिल थे.

छठ घाट का किया निरीक्षण
छठ पूजा समिति रातू की बैठक रविवार को फन कैसल पार्क में हुई. बैठक की अध्यक्षता हरि साहू एवं राजकुमार बर्मन ने की. छठ पूजा को लेकर तालाब की सफाई एवं घाट निर्माण कार्य का निरीक्षण सभी सदस्यों ने किया एवं छठ से पहले सभी त्रुटियों काे दूर करने का निर्णय लिया गया. इस वर्ष भी छठ के दौरान सुबह व शाम भक्ति जागरण करने का निर्णय लिया गया. साथ ही आकर्षक विद्युत साज-सज्जा, डीजे साउंड आदि लगाने पर सहमति बनी.
मंत्री की चेतावनी : चैती छठ तक तालाबों का सौंदर्यीकरण करायें, वरना ठेकेदार से पहले अभियंता पर होगी कार्रवाई
रांची नगर निगम की ओर से शहर के 11 तालाबों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है, लेकिन काम की रफ्तार काफी धीमी है. रविवार को चुटिया स्थित धुमसा टोली तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य के उदघाटन करते हुए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने इस पर नाराजगी जाहिर की.

नाराजगी भरे लहजे में श्री सिंह ने कहा कि नगर निगम शहर के तालाबों का सौंदर्यीकरण तो करा रहा है, लेकिन ठीक ढंग से इसकी मॉनीटरिंग नहीं हो रही है. मैं निगम के अभियंताओं को चेतावनी दे रहा हूं कि वे अपना काम ठीक ढंग से करें. अगर चैती छठ तक तालाबों का सौंदर्यीकरण पूरा नहीं हुआ, तो ठेकेदार पर कार्रवाई बाद में होगी, उससे पहले निगम के अभियंताओं पर कार्रवाई होगी. क्योंकि ठेकेदार अगर काम नहीं कर रहा है, तो अभियंता का दायित्व बनता है कि वह ठेकेदार के गर्दन पर चढ़कर काम कराये. मंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं हो कि अभियंता अपना काम छोड़कर केवल कमीशन के चक्कर में लगे रहें. अगर समय पर काम नहीं हुआ, तो ऐसे अभियंताओं पर प्रपत्र ‘क’ गठन कर उन्हें वापस उनके पैतृक विभाग में भेजा जायेगा. मंत्री ने कहा कि आज निगम ने तालाब को सुंदर बनाकर आम लोगों को सौंपा है. अब लोगों की यह जिम्मेदारी है कि वे इन तालाबों का संरक्षण करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें