14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से अनिश्चितकालीन सिमडेगा बंद

रांची/सिमडेगा : सिमडेगा के महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर में प्रतिबंधित मांस फेंके जाने के मामले में विरोध प्रकट करनेवाले लोगों के विरुद्ध प्रशासन ने 12 लोगों पर मामला दर्ज किया था. प्रशासन की ओर से दर्ज एफआइआर के विरोध में हिंदू समाज ने 23 अक्तूबर से अनिश्चितकालीन सिमडेगा बंद की घोषणा की है. Jharkhand […]

रांची/सिमडेगा : सिमडेगा के महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर में प्रतिबंधित मांस फेंके जाने के मामले में विरोध प्रकट करनेवाले लोगों के विरुद्ध प्रशासन ने 12 लोगों पर मामला दर्ज किया था. प्रशासन की ओर से दर्ज एफआइआर के विरोध में हिंदू समाज ने 23 अक्तूबर से अनिश्चितकालीन सिमडेगा बंद की घोषणा की है.

Jharkhand : सिमडेगा की लड़की की मौत पर UIDIA ने दी सफाई, कहा : मृतक के परिवार के पास था ‘आधार’

साथ ही उपायुक्त को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा है. सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि 17 और 19 अक्तूबर को महावीर मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिबंधित मांस सुनियोजित तरीके से रख कर हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाया गया. इससे आक्रोशित होकर समाज के लोग अहिंसक तरीके से विरोध प्रकट कर रहे थे. विरोध प्रकट करने के दौरान किसी भी प्रकार के जान-माल की क्षति नहीं हुई. समाज के लोगों द्वारा शांति स्थापित करने की पूरी कोशिश की गयी तथा इस कार्य में वे सफल भी हुए.

Jharkhand : सिमडेगा में महावीर मंदिर में फेंका प्रतिबंधित मांस, विरोध करने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दो घायल, एक गिरफ्तार

किंतु प्रशासन द्वारा शांति स्थापित करनेवाले लोगों के विरुद्ध उपद्रव मचाने व शांति भंग करने का मुकदमा दर्ज करा दिया गया. साथ ही गिरफ्तारी का भी प्रयास किया जा रहा है. ज्ञापन में इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करते हुए साजिश में शामिल लोगों को बेनकाब करने एवं समाज के लोगों के खिलाफ दर्ज झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग की गयी है. ज्ञापन में कहा गया है कि बंद शांतिपूर्ण हाेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें