रघुवर सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी, रांची में बैठक करेगा एकजुट विपक्ष

रांची : विपक्ष साेमवार को राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनायेगा़ कांग्रेस, झामुमो, झाविमो, राजद और वाम दलों की संयुक्त बैठक राजधानी में बुलायी गयी है़ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने विपक्षी नेताओं से इस बाबत बातचीत की है़ बैठक को लेकर नेताओं के बीच सहमति बनी है़. श्री सहाय ने पत्रकारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2017 7:21 AM

रांची : विपक्ष साेमवार को राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनायेगा़ कांग्रेस, झामुमो, झाविमो, राजद और वाम दलों की संयुक्त बैठक राजधानी में बुलायी गयी है़ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने विपक्षी नेताओं से इस बाबत बातचीत की है़ बैठक को लेकर नेताओं के बीच सहमति बनी है़.

श्री सहाय ने पत्रकारों से कहा कि राज्य में हाहाकार मचा है़ शासन व्यवस्था नाम की चीज नहीं है़ ऐसे में विपक्ष चुप नहीं बैठ सकता है़ हम पूरी एकता के साथ इस जनविरोधी सरकार का मुकाबला करेंगे़ ऐसी सरकार काे जनता जवाब देगी़ श्री सहाय ने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहा है़ भूख से गरीब मर रहे है़ं सरकार जश्न मनाने में व्यस्त है़ मुख्यमंत्री रघुवर दास राज्य के चुनिंदा अफसरों के साथ विदेश घूम रहे है़ं पूरे राज्य में अराजक स्थिति है़ कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है़ हर दिन लूट, दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं हो रही है़ं श्री सहाय ने कहा कि सर्वदलीय बैठक कर हम आगे के आंदोलन की तैयारी करेंगे़ जनविरोधी नीतियों को लागू नहीं होने दिया जायेगा़

कांग्रेस ने की न्यायिक जांच की मांग :इधर, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने सिमडेगा व धनबाद में भूख से हुई मौत पर दु:ख प्रकट किया है. कहा कि भूख से हुई मौत को अधिकारी बीमारी से हुई मौत बता रहे हैं. अधिकारी बगैर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के गलतबयानी कर रहे हैं, सरकार को ऐसे अधिकारियों के बयान को गंभीरता से लेते हुए उन पर कार्रवाई करनी चाहिए . श्री ठाकुर ने सरकार से मामले की न्यायिक जांच की मांग की है. साथ ही पीड़ित परिवार को 10 – 10 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की. यह भी कहा है कि विभागीय मंत्री सरयू राय को मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए दोषी अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version