छठी जेपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग करेगी केंद्रीय सरना समिति

रांची: केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा है कि जेपीएससी के आदिवासी अभ्यर्थियों की समस्याओं से जल्द ही मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा. मुख्यमंत्री से छठी जेपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग की जायेगी़. आरक्षण नियमों का पालन करते हुए झारखंड के अभ्यर्थियों की अधिक से अधिक नियुक्ति की मांग भी करेंगे़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2017 7:40 AM
रांची: केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा है कि जेपीएससी के आदिवासी अभ्यर्थियों की समस्याओं से जल्द ही मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा. मुख्यमंत्री से छठी जेपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग की जायेगी़. आरक्षण नियमों का पालन करते हुए झारखंड के अभ्यर्थियों की अधिक से अधिक नियुक्ति की मांग भी करेंगे़ वह रविवार को झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति की ओर से एएन टाइप धुर्वा में आयोजित बैठक में जेपीएससी अभ्यर्थियों से रूबरू थे. अभ्यर्थियों ने सरना समिति को अपनी समस्याओं से अवगत कराया था़.
केंद्रीय सरना समिति को ज्ञापन देकर आदिवासी अभ्यर्थियों ने कहा था कि जेपीएससी द्वारा 23 फरवरी को जारी परीक्षाफल में कई विसंगतियां हैं. जेपीएससी द्वारा कटऑफ मार्क्स भी नहीं बताया जा रहा है़. अधिक अंक लानेवाले अभ्यर्थी फेल किये गये हैं. नियुक्त में स्थानीय प्रमाण पत्र भी नहीं मांगा गया़ जाति प्रमाण पत्र का नवीकरण करा कर मांगा गया और यदि बिना जाति प्रमाण के आवेदन दिया, तो उसे भी रद्द कर दिया गया़.

मेघा उरांव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 29 अक्तूबर को आोजित होने वाले कार्तिक उरांव जयंती समारोह की तैयारी पर भी चर्चा की गयी़ बैठक में महासचिव संजय तिर्की, लोरया उरांव, बिरसा भगत, कृष्णा उरांव, रमेश मरांडी, शांति भगत, मोहन महली, बूटन महली, अंजली खलखो, पूजा कुमारी, अनिता मुंडा, अजय उरांव, बबलू उरांव, बाबूलाल उरांव व अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version