रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर नागरिक सुविधाएं, यातायात व जल निकास प्रणाली विकसित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. सोमवार को रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (आरआरडीए) की समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को गांवों में छोटे-छोटे पार्क विकसित करने को कहा है. इन पार्कों के संचालन का जिम्मा गांव के लोगों को ही दिया जायेगा.
आज रांची क्षेत्रीय प्राधिकार RRDA की बैठक की। RRDA को निर्देश दिया कि वो रांची के विकास के लिए व्यवसायिक तरीके से काम करे। pic.twitter.com/8zFvPpETeM
— Raghubar Das (@dasraghubar) October 23, 2017
रांची के विकास के लिए बना है मास्टर प्लान, अधूरा प्लान लेकर पहुंची कंपनी, जतायी आपत्ति
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा : जमीन का अधिग्रहण कर उसे विकसित करें और सुविधाएं बहाल कर लोगों को आबंटित करें. इससे न केवल लोगों को रहने के लिए अच्छी सुविधा मिलेगी, बल्कि आरआरडीए को भी आमदनी होगी. अधिकारी आरआरडीए के विकास के लिए व्यावसायिक तरीके से सामाजिक दायित्वों के अधीन कार्य करें.
इससे RRDA को भी आमदनी होगी। गांवों में छोटे-छोटे पार्क विकसित करें। गांव के लोगों को ही उसके संचालन का काम सौंप दें। pic.twitter.com/x2bKvT1asz
— Raghubar Das (@dasraghubar) October 23, 2017
शेड निर्माण के लिए एजेंसी का करें चयन :बैठक में आरआरडीए के क्षेत्र में आनेवाले 170 गांवों का मास्टर प्लान तैयार करने को लेकर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने कहा : गांवों में सोलर लाइट लगायें. नगर विकास विभाग की विज्ञापन नीति के अनुरूप विज्ञापन लगानेवालों से राशि लें. यात्री शेड के निर्माण के लिए एजेंसी का चयन करें और वहां भी विज्ञापन लगायें. इससे भी आरआरडीए की आमदनी बढ़ेगी. बैठक में सीठियो व नचियातू में मकान, पार्क आदि बनाने को लेकर भी चर्चा की गयी.
रांची स्मार्ट सिटी का मास्टर प्लान बनाने को मिली मंजूरी
बैठक में सिठियो व नचियातु में मकान,पार्क बनाने, प्राधिकार क्षेत्र के तहत 170 गांव के मास्टर प्लान तैयार करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। pic.twitter.com/ncgqvCqJe1
— Raghubar Das (@dasraghubar) October 23, 2017
बैठक में थे : समीक्षा बैठक में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, आरआरडीए के अध्यक्ष परमा सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल आदि मौजूद थे.
गांवों में सोलर लाइट लगायें।यात्री शेड के निर्माण के लिए एजेंसी चयनित कर विज्ञापन लगायें।इससे RRDA की आमदनी होगी,जो विकास कार्यों में लगेगी pic.twitter.com/O7H9Syj4bN
— Raghubar Das (@dasraghubar) October 23, 2017