कांटाटोली फ्लाइओवर के लिए कटेंगे 38 पेड़

रांची : कांटाटोली व हरमू रोड में होने वाले फ्लाइओवर निर्माण काे लेकर सोमवार को नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने जुडको, पीएचइडी, बीएसएनएल, पथ निर्माण विभाग व बिजली विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि उक्त योजनाएं सरकार के लिए महत्वपूर्ण हैं. इसलिए जल्द से जल्द इन्हें धरातल पर उतारने की कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 7:51 AM
रांची : कांटाटोली व हरमू रोड में होने वाले फ्लाइओवर निर्माण काे लेकर सोमवार को नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने जुडको, पीएचइडी, बीएसएनएल, पथ निर्माण विभाग व बिजली विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि उक्त योजनाएं सरकार के लिए महत्वपूर्ण हैं. इसलिए जल्द से जल्द इन्हें धरातल पर उतारने की कार्रवाई करें. कांटाटोली प्लाइअोवर निर्माण के संबंध में जुडको के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइओवर के दायरे में 74 पेड़ आ रहे हैं. इनमें से 38 पेड़ को काटा जाना है.

शेष 36 पेड़ को शिफ्ट किया जायेगा. वहीं जुडको की ओर से बताया गया कि पाइपलाइन शिफ्टिंग के लिए प्राप्त प्रस्ताव को नगर विकास विभाग को भेज दिया गया है. वहीं बिजली विभाग के पोल शिफ्टिंग के लिए 2.09 करोड़ के प्राक्कलन को तकनीकी स्वीकृति के लिए नगर विकास विभाग को भेज दिया गया है.

जमीन अधिग्रहण की सूची पांच नवंबर तक उपलब्ध करायें: नगर आयुक्त ने जुडको के अधिकारियों को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट से लेकर बिरसा चौक, बिरसा चौक से लेकर राजभवन भाया किशोरगंज, राजभवन से कांटाटोली भाया सर्कुलर रोड, राजभवन से लेकर बूटी मोड़ भाया बरियातू सड़क के जमीन अधिग्रहण के सर्वे की सूची को पांच नवंबर तक उपलब्ध करा दी जाये, ताकि आगे की कार्रवाई त्वरित गति से की जा सके.
डिस्टिलरी सब्जी मंडी शिफ्ट होगी निरामया अस्पताल के समीप : बैठक में नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि लालपुर चौक से डिस्टिलरी पुल तक लगने वाले सब्जी बाजार को रियाडा के निरामया अस्पताल के समीप के खाली भूखंड पर जल्द से जल्द बसाया जाये. साथ ही लालपुर से कोकर आने वाली सड़क के दोनों ओर के बिजली खंभों को जल्द से जल्द शिफ्ट किया जाये. नगर आयुक्त ने हरमू फ्लाइओवर के निर्माण के संबंध में हस्तांतरित भूमि को नवंबर के पहले सप्ताह में पंजी टू में इंट्री कराने का आदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version