झामुमो नेताओं ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से आम लोग त्रस्त है़ं किसानों कि चिंता सरकार काे नहीं है़ राज्यभर में छात्र परेशान है़ं आय, जाति सहित दूसरे प्रमाण पत्र समय पर नहीं बन रहे है़ं झामुमो नेताओं ने कहा कि सरकार ने आम लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया, तो आंदोलन तेज होगा़.
झारखंड बंद से लेकर आर्थिक नाकेबंदी करने पर पार्टी मजबूर होगी़ इधर, राजधानी में भी झामुमो कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया़ प्रदर्शन में झामुमो नेता पवन जेडिया, वर्षा गाड़ी, नितिन अग्रवाल, राकेश सिंह, जितेंद्र गुप्ता, सरजीत मिर्घा, बेलाल अंसारी, रौशन तिग्गा, विक्रम सिंह, संध्या गुड़िया, राजन नायक, अमरेंद्र सिंह, शाहजहां अंसारी, तसलीम खान, रीना तिर्की, सूरज महतो सहित कई लोग शामिल हुए़