प्रेस क्लब की मेंबरशिप के लिए आवेदन 30 तक ही लिये जायेंगे

रांची: रांची प्रेस क्लब की सदस्यता के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आ रहे हैं. क्लब की काेर कमेटी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक क्लब की मेंबरशिप के लिए आवेदन 30 अक्तूबर, 2017 तक ही लिये जायेंगे. मेंबरशिप अभियान 14 सितंबर से ही चल रहा है. मेंबरशिप शुल्क 2100 रुपये है. पत्रकाराें की सुविधा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 7:02 AM
रांची: रांची प्रेस क्लब की सदस्यता के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आ रहे हैं. क्लब की काेर कमेटी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक क्लब की मेंबरशिप के लिए आवेदन 30 अक्तूबर, 2017 तक ही लिये जायेंगे.

मेंबरशिप अभियान 14 सितंबर से ही चल रहा है. मेंबरशिप शुल्क 2100 रुपये है. पत्रकाराें की सुविधा के लिए इसे दाे किस्तों में भी दिया जा सकता है. पहले किस्त के रूप में 11 साै रुपये आैर शेष 1000 रुपये चुनाव से पूर्व जमा करना हाेगा.

विज्ञप्ति के मुताबिक जाे भी सदस्य चुनाव से पहले 2100 रुपये का भुगतान कर देंगे, वही क्लब के पदाधिकारियाें का चुनाव कर पायेंगे. यानी वही वाेट दे पायेंगे. विज्ञप्ति के मुताबिक काेर कमेटी चाहती है, नवंबर माह में प्रेस क्लब का चुनाव हाे जाये आैर नयी कमेटी कार्यभार संभाल ले. प्रेस क्लब में रांची जिले के ही पत्रकार की आवेदन कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version