Advertisement
राशन में आधार, बायोमेट्रिक्स सिस्टम एवं डीबीटी की अनिवार्यता रद्द की जाये, संतोषी की मौत के विरोध में माले ने निकाला आक्रोश मार्च
रांची : सिमडेगा की संतोषी समेत झारखंड में भूख से हो रही सिलसिलेवार मौत के खिलाफ भाकपा माले ने मंगलवार को आक्रोश मार्च निकाला. राशन आपूर्ति में आधार, डीबीटी एवं बायोमेट्रिक्स सिस्टम की अनिवार्यता रद्द करने की मांग भी की गयी. आक्रोश मार्च पार्टी राज्य कार्यालय से शुरू होकर शहीद चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का […]
रांची : सिमडेगा की संतोषी समेत झारखंड में भूख से हो रही सिलसिलेवार मौत के खिलाफ भाकपा माले ने मंगलवार को आक्रोश मार्च निकाला. राशन आपूर्ति में आधार, डीबीटी एवं बायोमेट्रिक्स सिस्टम की अनिवार्यता रद्द करने की मांग भी की गयी. आक्रोश मार्च पार्टी राज्य कार्यालय से शुरू होकर शहीद चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचा.
वहां रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया. इसमें शामिल लोगों ने जुमलेबाजी बंद करो, राशन का प्रबंध करो, भुखमरी से मौत क्यों- रघुवर सरकार जवाब दो, विकास का दावा धोखा है, झारखंड हमारा भूखा है आदि नारे लगाये. इसमें काफी संख्या में गरीब ग्रामीण और असंगठित मजदूर शामिल हुए.
चौपट हो गयी पीडीएस व्यवस्था: माले राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि झारखंड सरकार की नीतियों के कारण पीडीएस व्यवस्था चौपट हो गयी है. राशन गरीबों की पहुंच से बाहर है. झारखंड में भूख से सिलसिलेवार मौत ने सरकार के विकास के दावे की पोल खोल दी है. पार्टी जनसंघर्षों के बल पर गरीबों की राशन-किरासन आपूर्ति की व्यवस्था दुरूस्त करेगी. जिला सचिव भुवनेश्वर केवट ने कहा कि गरीबों के कल्याण के नाम पर झारखंड में मौत का तांडव जारी है. भूख से मौत की घटना को छिपाने के लिए मुख्यमंत्री फिर झूठ बोल रहे हैं. क्याेंकि मलेरिया से भी गरीबों की मौत हो रही है, तो भी इसकी जवाबदेही सरकार की है. इसमें सुदामा खलखो, अजबलाल सिंह, रामचरित्र शर्मा, मो सलीम, विनोद ठाकुर, शांति सेन, सुफल महतो, विरेन्द्र कुमार, विजय वर्मा, प्रभुलाल, एति तिर्की, एलिसब्बा एक्का आदि ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement