रांची : महापर्व छठ को लेकर शहर के छठ घाट तैयार हैं. बुधवार को शहर के सभी प्रमुख छठ घाटाें में नगर निगम ने व्यापक पैमाने पर सफाई अभियान चलाया. घाटों की सीढ़ियों को पानी से धोया गया. कई जगह ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया. कई घाटों पर गुरुवार की सुबह में ब्लीचिंग पाउडर व चूने का छिड़काव किया जायेगा. इस वर्ष सभी तालाबों व डैमों में पानी भरा है. घाटों पर किसी तरह का खतरा न हो, इसको लेकर सभी घाटों में बांस व रिबन लगा कर बैरिकेडिंग की गयी है. जगह-जगह खतरे के निशान के साइन बोर्ड भी लगाये गये हैं.
व्रतियों के लिए शहर के छठ घाट तैयार
रांची : महापर्व छठ को लेकर शहर के छठ घाट तैयार हैं. बुधवार को शहर के सभी प्रमुख छठ घाटाें में नगर निगम ने व्यापक पैमाने पर सफाई अभियान चलाया. घाटों की सीढ़ियों को पानी से धोया गया. कई जगह ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया. कई घाटों पर गुरुवार की सुबह में ब्लीचिंग […]
कांके डैम
डैम के चारों ओर सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है. डैम में ज्यादा पानी है. यहां बैरिकेडिंग के अंदर रह कर ही अर्घ्य दें. यहां एनडीआरएफ की टीम के अलावा छठ पूजा समिति के सदस्य भी मौजूद रहेंगे.
दिव्यायन तालाब
दिव्यायन तालाब का सौंदर्यीकरण इस वर्ष नगर निगम द्वारा किया गया है. तालाब काफी गहरा है. इसलिए पानी के अंदर दो सीढ़ी से आगे न जायें.
जोड़ा तालाब
जोड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण भी नगर निगम द्वारा किया गया है. हालांकि यह काम पूरा नहीं हुआ है. तालाब के पश्चिमी घाट पर लाेग अर्घ्य दे सकते हैं. शुरुआत में कम पानी है. इसके बाद अचानक गहरा है.
तेतर टोली तालाब
यह तालाब काफी गहरा है. इसलिए तालाब में दो सीढ़ी से अंदर न जायें. सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां बैरिकेडिंग की गयी है. फिर भी व्रती व श्रद्धालु सावधानी बरतें.
जेल तालाब
जेल तालाब छठ व्रतियों के लिए पूरी तरह से तैयार है. तालाब में थोड़ी दूर तक गहराई नहीं है. उसके बाद अचानक गहरा है. इसलिए व्रती गहरे पानी में न जायें.
लाइन टैंक तालाब
लाइन टैंक तालाब में छठ के दिन हजारों लोग अर्घ्य देने पहुंचते हैं. यहां पर नगर निगम व चडरी सरना समिति की ओर से खतरे के निशान को दर्शाते हुए बैरिकेडिंग की गयी है. श्रद्धालु बैरिकेडिंग से आगे न बढ़ें.
हटनिया तालाब
मछली घर स्थित हटनिया तालाब को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यहां पर एक-दो सीढ़ी के बाद काफी गहराई है. गहराई में श्रद्धालु न जायें. इसके लिए बैरिकेडिंग की गयी है. यहां एनडीआरएफ की टीम भी तैनात रहेगी.
बड़ा तालाब
बड़ा तालाब के हर घाट पर अलग-अलग गहराई है. इसलिए श्रद्धालु प्रशासन व निगम द्वारा की गयी बैरिकेडिंग पर ध्यान दें. यहां एनडीआरएफ की टीम वोट के साथ तैनात रहेगी.
मधुकम तालाब
मधुकम तालाब में इस बार पंप लगा कर पानी कम किया गया है, ताकि व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो. अब तालाब में तीन से साढ़े तीन फीट ही पानी बचा है.
डिस्टिलरी तालाब, काेकर
डिस्टिलरी तालाब कोकर का सौंदर्यीकरण नगर निगम द्वारा किया गया है. इस वर्ष यहां धूमधाम से छठ पूजा का आयोजन होगा. तालाब छोटा है, लेकिन गहरा भी है. इसलिए खतरे के संकेत से आगे न बढ़ें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है