अवैध तरीके से किये जानेवाले पत्थलगड़ी पर लगे रोक : भाजपा

रांची. प्रदेश भाजपा का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राज्य के गृह सचिव से मिला. सदस्यों ने उनसे आग्रह किया है कि अवैध तरीके से किये जानेवाले पत्थलगड़ी पर अविलंब रोक लगायी जाये. साथ ही दोषियों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई की जाये. गृह सचिव ने सदस्यों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रदेश उपाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 7:22 AM
रांची. प्रदेश भाजपा का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राज्य के गृह सचिव से मिला. सदस्यों ने उनसे आग्रह किया है कि अवैध तरीके से किये जानेवाले पत्थलगड़ी पर अविलंब रोक लगायी जाये. साथ ही दोषियों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई की जाये. गृह सचिव ने सदस्यों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रदेश उपाध्यक्ष समीर उरांव ने कहा कि बुधवार को मुख्य सचिव से मिल कर ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम निर्धारित था. परंतु उनके मुख्यालय से बाहर रहने के कारण प्रतिनिधिमंडल ने गृह सचिव को ज्ञापन सौंपा है.

उन्होंने कहा कि आज खूंटी, सिमडेगा जैसे जनजाति बहुल जिलों में पत्थलगड़ी परंपरा का दुरुपयोग किया जा रहा है. इस कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. श्री उरांव ने कहा कि इसमें राष्ट्र विरोधी शक्तियां शामिल हैं.

इसलिए ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाये. प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो आदित्य साहू ने कहा कि झारखंड देश में विकास के दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. विरोधी इसे पचा नहीं पा रहे हैं. इसके लिए दुष्प्रचार के साथ असंवैधानिक तरीकों का सहारा लिया जा रहा है. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव, दीनदयाल वर्णवाल एवं मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version