अनुशासन व संयम की सीख देता है छठ महापर्व : सरयू राय
रांची. धुर्वा स्थित सूर्य मंदिर के गुंबद का बुधवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने उद्घाटन किया. यहां छठ महोत्सव का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना हमारे सनातन धर्म में सदियों से की जा रही है. वह हमलोगों को प्रतिदिन साक्षात दर्शन देते हैं. हमें यह सौभाग्य मिला […]
रांची. धुर्वा स्थित सूर्य मंदिर के गुंबद का बुधवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने उद्घाटन किया. यहां छठ महोत्सव का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना हमारे सनातन धर्म में सदियों से की जा रही है. वह हमलोगों को प्रतिदिन साक्षात दर्शन देते हैं. हमें यह सौभाग्य मिला है कि इस महापर्व के अवसर पर हम यहां पूजा-अर्चना करने आये हैं. यह महापर्व हमलोगों को जीवन में अनुशासन व संयम की सीख देता है.
अतिथि के रूप में सीसीएल के कार्मिक निदेशक राधेश्याम पात्रा उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि मगध प्रदेश में सबसे अधिक भगवान सूर्य की मंदिर व मूर्तियां हैं. हमलोग सदियों से भगवान की उपासना करते आ रहे हैं. मौके पर डॉ परविंदर कौशल, डॉ एमपी सिंह, मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक एनपी सिंह ने भी अपनी बातें रखी.
आचार्य सतदेव पांडेय ने भगवान की पूजा-अर्चना की अौर अतिथियों को तलवार व नारियल भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में समीर सिंह, विनय कुमार, अवधेश, एसएन सिंह, संगीता सिंह, विनोद कुमार, ज्योत्स्ना, श्याम सुंदर शर्मा, सीडी मिस्त्री, महावीर उरांव, मधुवन यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. संचालन परिमल सिंह तोमर ने किया.