10 दिन में नक्शा पास करने की योजना फेल
रांचीः रांची नगर निगम में नक्शा पास कराने में हो रहे विलंब को देखते हुए पूर्व सीइओ विनय कुमार चौबे ने मई 2011 में ग्रीन चैनल परमिट लागू करने की बात कही थी. इस नियम को लागू करते समय श्री चौबे ने कहा था कि इस सिस्टम के तहत रांची नगर निगम में छोटे भवनों […]
रांचीः रांची नगर निगम में नक्शा पास कराने में हो रहे विलंब को देखते हुए पूर्व सीइओ विनय कुमार चौबे ने मई 2011 में ग्रीन चैनल परमिट लागू करने की बात कही थी. इस नियम को लागू करते समय श्री चौबे ने कहा था कि इस सिस्टम के तहत रांची नगर निगम में छोटे भवनों के नक्शे मात्र 10 दिनों में निष्पादित किये जायेंगे. सीइओ के हटते ही यह नियम फाइलों तक ही सिमट कर रह गया. नतीजा यह है कि आज छोटे मकानों का नक्शा पास करने में भी एक-दो साल का समय लग जाता है.
देना था शपथ पत्र
शपथ पत्र में भवन निर्माता व आर्किटेक्ट को लिख कर देना था कि निगम द्वारा जारी किये गये नक्शे के अनुरूप ही भवन का निर्माण किया जायेगा. अगर भवन में कहीं से कोई डेवियेशन हुआ तो इसकी जिम्मेवारी पूरी तरह से भवन निर्माता व आर्किटेक्ट की होगी.