कांग्रेस का राज्यव्यापी आंदोलन 30 को, पार्टी ने लगायी ताकत
रांची : कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है़ प्रभारी आरपीएन सिंह के निर्देश पर भूख से मौत के खिलाफ सड़क पर उतरने का फैसला किया गया है़ 30 अक्तूबर को राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा की गयी है़ राज्य भर के सभी जिले में कांग्रेस धरना-प्रदर्शन करेंगे़ प्रभारी श्री सिंह कार्यक्रम को लेकर […]
रांची : कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है़ प्रभारी आरपीएन सिंह के निर्देश पर भूख से मौत के खिलाफ सड़क पर उतरने का फैसला किया गया है़ 30 अक्तूबर को राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा की गयी है़ राज्य भर के सभी जिले में कांग्रेस धरना-प्रदर्शन करेंगे़ प्रभारी श्री सिंह कार्यक्रम को लेकर गंभीर हैं.
वह कार्यक्रम की तैयारी की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. प्रदेश नेतृत्व से लेकर राज्य के सभी बड़े-छोटे नेताओं को इसमें जुटने के लिए कहा गया है़ अपने-अपने प्रभाव वाले जिला में नेताओं को मौजूद रहने के लिए कहा गया है़ इसके लिए पार्टी ने अलग-अलग जिले में पर्यवेक्षक भी बनाये हैं. जिले में पर्यवेक्षकों को कार्यक्रम की सफलता की जवाबदेही दी गयी है़
पार्टी नेता अशोक चौधरी, शशिभूषण राय, ज्योति सिंह मथारू, सुनील सिंह, विनय सिन्हा दीपू, लाल किशोर नाथ शाहदेव, राजीव रंजन प्रसाद, जगदीश साहू, सुल्तान अहमद, राजेश ठाकुर, राजेश गुप्ता छोटू, अजय शाहदेव, श्याम नारायण सिंह, हरिनारायण प्रसाद सहित कई नेताओें को अलग-अलग जिले में लगाया है़
ये नेता जिलों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से समन्वय बनायेंगे़ इधर, पार्टी नेता राजेश ठाकुर और लाल किशोर नाथ शाहदेव बताया कि सरकार की जनविरोधी नीतियों और खाद्य सुरक्षा कानून की धज्जियां उड़ाने के खिलाफ पार्टी ने मोर्चाबंदी की है़
इस सरकार से गरीब, किसान, मजदूर और आम अवाम त्रस्त है़ कांग्रेस आम लोगों की आवाज बुलंद करेगी़ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भूख से मौत शर्मनाक है. सरकार गरीबों को अनाज तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है़ यूपीए ने खाद्य सुरक्षा कानून जिस पवित्र उद्देश्य के साथ बनाया, उसे लागू कराने में सरकार विफल रही.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र से लेकर राज्य तक गरीबों के कल्याण के लिए चलायी जानेवाली योजनाओं में कटौती की जा रही है़ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेगी.