ओरमांझी : पोल से टकरायी बाइक, किशोर की मौत
ओरमांझी : कुच्चू रोड पर हेसातू गांव के समीप बाइक दुर्घटना में सिलदिरी निवासी करण महतो (16 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह करीब सात बजे की है. जानकारी के अनुसार करण महतो (पिता राजेंद्र महतो) की दादी का गुरुवार को निधन हो गया था. उनके अंतिम संस्कार के बाद शुक्रवार की सुबह […]
ओरमांझी : कुच्चू रोड पर हेसातू गांव के समीप बाइक दुर्घटना में सिलदिरी निवासी करण महतो (16 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह करीब सात बजे की है. जानकारी के अनुसार करण महतो (पिता राजेंद्र महतो) की दादी का गुरुवार को निधन हो गया था.
उनके अंतिम संस्कार के बाद शुक्रवार की सुबह करण कुछ काम से कुल्ही स्थित रिश्तेदार के घर बाइक (जेएच01सीएच-6051) से जा रहा था. इसी क्रम में ट्रेलर से पास लेने के क्रम में उसकी बाइक पोल से टकरा गयी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल मेदांता ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों ने उसे आलम नर्सिंग होम में भर्ती कराया. वहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. ओरमांझी पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.