रांची : अर्घ्य के लिए घाटों पर उमड़ा जनसैलाब

कांके : क्षेत्र के पोटपोटो नदी, जुमार नदी, सुकुरहुटू तालाब, अरसंडे बोड़या स्थित पोटपोटो नदी में हजारों छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. पोटोपाटो नदी घाट पर छठ पूजा समिति कांके द्वारा बेहतर व्यवस्था देखने को मिली. इसमें समिति के संस्थापक अमित यादव, अध्यक्ष संदीप यादव, मुख्य संरक्षक पंकज सिंह, संरक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 6:07 AM
कांके : क्षेत्र के पोटपोटो नदी, जुमार नदी, सुकुरहुटू तालाब, अरसंडे बोड़या स्थित पोटपोटो नदी में हजारों छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. पोटोपाटो नदी घाट पर छठ पूजा समिति कांके द्वारा बेहतर व्यवस्था देखने को मिली.
इसमें समिति के संस्थापक अमित यादव, अध्यक्ष संदीप यादव, मुख्य संरक्षक पंकज सिंह, संरक्षक स्वामी देवेंद्र प्रकाश, अनिल महतो टाइगर, मधुसूदन त्रिपाठी, मुख्य संयोजक मदन कुमार महतो, महेश कुमार मनीष, अरुण दास, राजकुमार महतो, हरिनाथ साहू, राजेंद्र मुंडा, अभिषेक राज, राजेश मोदक, विक्रम महतो, सुनील गुप्ता, रवि रंजन, संजय सिंह सहित सदस्यों का योगदान रहा. वहीं छठ पूजा समिति चुरिनगढ़ा पिठोरिया रोड में भी छठ पूजा समिति द्वारा व्रतियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. इसके अलावा बोड़या, बीएयू सीटू, जुमार नदी होचर, बुकरू सुकुरहुटू तालाब में भी व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.
बेड़ो. प्रखंड क्षेत्र के डुकू तालाब, पकलमेड़ी नदी, पुरियो तालाब, तुको तालाब सहित अन्य जलाशयों में व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर भी बेड़ो छठ घाट पहुंचीं व अर्घ्य दिया. छठ घाट पर राधेकृष्ण यूथ संगम द्वारा दूध का वितरण किया गया. मौके पर भोगेन सोरेन, राजीव रंजन अधिकारी, सांसद प्रतिनिधि राकेश भगत, उपप्रमुख धनंजय कुमार रॉय, वाणी कुमार रॉय, नकुल राम महथा सहित अन्य उपस्थित थे.
इटकी. उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व संपन्न हो गया. इटकी के केसरी नया तालाब, सेमरा तालाब, भंडरा डैम व पंडरा नदी तट पर व्रतियों की भीड़ जुटी थी. केसरी नया तालाब परिसर में शिवसेना द्वारा लगाये गये सहायता शिविर में राजद के प्रदेश सचिव अजीत केसरी ने राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता के सौजन्य से तालाब परिसर में एक घाट बनाने की घोषणा की. वहीं सेमरा तालाब परिसर में पौधरोपण के बाद व्रतियों ने उपवास समाप्त किया. कुरगी पंचायत की मुखिया प्रीति देवी के नेतृत्व में छठ व्रतियों ने यहां आम के पौधे लगाये.
ओरमांझी. डोम्बा नदी घाट, शंकर घाट, रूक्का डैम घाट, कुच्चू, सिलदिरी, चुटुपालू, चकला, डहू, बारीडीह, आनंदी, सदमा, पांचा, कुल्ही सहित अन्य स्थानों के छठ घाटों पर हजारों श्रद्धालुअों ने अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया.
ओरमांझी छठ पूजा समिति शंकर घाट व रूक्का डैम छठ पूजा समिति के तत्वावधान में साज सज्जा व लाइट की व्यवस्था की गयी थी. सहायता शिविर लगाया गया था. किसान डेयरी फार्म के संचालक शिवनारायण साहू के सौजन्य से नि:शुल्क दूध की व्यवस्था की गयी थी. यहां सांसद रामटहल चौधरी, विधायक रामकुमार पाहन, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष प्रो आदित्य साहू, कार्यकारी प्रमुख जय गोविंद साहू, पूर्व प्रमुख चंपा देवी ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया.
नामकुम. छठ पूजा के अवसर पर हजारों की संख्या में लोगों ने स्वर्णरेखा नदी तट पर भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया.स्थानीय छठ पूजा समितियों द्वारा घाटों पर व्रतियों के लिए बेहतर व्यवस्था की गयी थी. नामकुम-डोरंडा रोड पर जगह-जगह लाइटिंग की गयी थी. रास्ते को धुलवाया गया था. इधर कई लोगों ने घर की छतों पर ही टैंक बना कर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.
बुढ़मू. प्रखंड क्षेत्र स्थित विभिन्न जलाशयों में छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. मौके पर सुरीद गांव में छठ मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सांसद रामटहल चौधरी, जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष संजय पटेल, आजसू पार्टी नेता रामजीत गंझू ने किया. मेला में आये लोगों के लिए कमेटी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
लापुंग. लापुंग के फतेहपुर के छठ व्रतियों ने कारो नदी बंगाली घाट गोविंदपुर (कर्रा) में अर्घ्य दिया. वहीं भंगी नदी, बलारी नदी, दानेकेरा तालाब, ककरिया कनकी नदी, दोलैंचा बांध व ताबेरकला तालाब में अर्घ्य को लेकर व्रतियों की भीड़ दिखी.
पिस्कानगड़ी. नगड़ी में स्वर्णरेखा के उदगम स्थल रानी चुंआ, नगड़ी नया तलाब, साहेर में बोटवा बांध, नारो तालाब, पिस्का रेलवे स्टेशन छठ घाट, नयासराय छठ घाट, कुटे तालाब में व्रतियों ने अर्घ्य दिया. लोगों द्वारा पूजन सामग्री का वितरण किया गया.
रातू. रातू महाराजा तालाब में सैकड़ों लोगों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. इसमें पूर्व उपमहापौर अजय नाथ शाहदेव, फन कैसल पार्क के निदेशक नीतेश नाथ शाहदेव आदि शामिल थे. पार्क की ओर से भक्तों के लिए विद्युत सजावट एवं शिव शंकर परिवार द्वारा जागरण का आयोजन किया गया. रातू तालाब में कमड़े, रवि स्टील, पंडरा, पिस्का मोड़, अशोक नगर के छठ व्रती अर्घ्य देने पहुंचे. वहीं पिर्रा, झखराटांड़, तालाब व मुरगू नदी में भी लोगों ने अर्घ्य अर्पित किया.
देवी मंडप दुर्गा पूजा समिति द्वारा फल, सूप तथा श्री साईं स्वयंसेवी संस्था द्वारा दूध का वितरण किया गया. विधि व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी अमोद नारायण सिंह पदाधिकारियों व सशस्त्र बल के साथ तैनात थे.
हटिया. हटिया स्वर्णरेखा नदी छठ घाट को हिंदू जागरण मंच व ज्ञान दीप क्लब द्वारा सजाया गया था. यहां हटिया व्यापार संघ द्वारा नि:शुल्क पूजन सामग्री बांटी गयी. छठ घाट पर सुरक्षा को लेकर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह सशस्त्र बल के साथ मौजूद थे.
अनगड़ा. क्षेत्र के गेतलसूद डैम, स्वर्णरेखा नदी व चिलदाग, चतरा, मासु, अनगड़ा, गोंदलीपोखर, हाहे व जोन्हा के स्थानीय छठ घाटों पर व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.
गेतलसूद डैम के किनारे सजावट एवं विद्युत सज्जा की गयी थी. डैम में भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए रांची शहर से भी लोग पहुंचे थे. यहां विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा नेता शिवशंकर केसरी, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार सहित कई लोगों ने अर्घ्य अर्पित किया.

Next Article

Exit mobile version