रांची : श्री केड सती महोत्सव का शुभारंभ आज से

रांची : श्री केडिया सभा रांची के तत्वावधान में समाज के लोगों को एकजुट किया जा रहा है. सभा की अोर से झारखंड में पहली बार दो दिवसीय श्री केड सती दादी महोत्सव का आयोजन हरमू रोड स्थित श्री दिगंबर जैन भवन में किया जायेगा. 28 अक्तूबर को नर सेवा नारायण सेवा से महोत्सव का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 6:11 AM
रांची : श्री केडिया सभा रांची के तत्वावधान में समाज के लोगों को एकजुट किया जा रहा है. सभा की अोर से झारखंड में पहली बार दो दिवसीय श्री केड सती दादी महोत्सव का आयोजन हरमू रोड स्थित श्री दिगंबर जैन भवन में किया जायेगा.
28 अक्तूबर को नर सेवा नारायण सेवा से महोत्सव का शुभारंभ किया जायेगा. 29 अक्तूबर को पूजा, भजन व प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उस दिन बुर्जुंगों को सम्मानित भी किया जायेगा. महोत्सव में विभिन्न जिलों में रहनेवाले समाज के लोग भाग लेंगे. आयोजन संबंधी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. यह बातें सभा के प्रमुख ललित केडिया ने कही.
वह श्री दिगंबर जैन भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. श्री केडिया ने कहा कि महोत्सव के दाैरान मंगल पाठ, अखंड ज्योति, महाआरती, छप्पन भोग, सवामनी भोग, प्रसाद व दादी जी के कर्णप्रिय भजन का कार्यक्रम होगा. गिरिडीह के वाचक सुनील केडिया अपने सहयोगियों के साथ मंगल पाठ करेंगे.
नारायण सेवा के तहत 28 अक्तूबर को सृजन हेल्प के बच्चों के बीच स्वेटर व मिठाइयां वितरित की जायेंगी. इस अवसर पर मीडिया प्रभारी मधु केडिया, राजकुमार केडिया, मनोहर केडिया, निरंजन केडिया, शोभा केडिया, आनंद केडिया, रेणु केडिया, पवन केडिया सहित केडिया समाज के कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version