रांची : अल्पसंख्यक शिक्षकों ने मांगा सातवां वेतनमान
रांची : छोटानागपुर अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ ने राज्य सरकार से सातवां वेतनमान लागू करने की मांग की है. 22 अक्तूबर को संघ की आमसभा में उक्त मांग की गयी. महामंत्री रामानुज शर्मा ने आमसभा में लिये गये निर्णय से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक शिक्षक अब तक सातवें वेतनमान के लाभ से […]
रांची : छोटानागपुर अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ ने राज्य सरकार से सातवां वेतनमान लागू करने की मांग की है. 22 अक्तूबर को संघ की आमसभा में उक्त मांग की गयी. महामंत्री रामानुज शर्मा ने आमसभा में लिये गये निर्णय से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक शिक्षक अब तक सातवें वेतनमान के लाभ से वंचित हैं. राज्यकर्मियों को सरकार ने उक्त वेतनमान लागू कर दिया है. राज्यकर्मियों की तरह अल्पसंख्यक शिक्षकों को भी सातवां वेतनमान दिया जाये. श्री शर्मा ने बताया कि शिक्षकों को षष्टम वेतनमान में एक वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिला है.
हाइस्कूल शिक्षकों को उक्त वेतन वृद्धि मिल चुकी है. लेकिन प्राथमिक अल्पसंख्यक विद्यालय के शिक्षक इस लाभ से अब तक वंचित हैं. सरकार की अोर से वेतनवृद्धि का लाभ देने संबंधी आदेश नहीं दिया गया है. शिक्षकों को नियमित वेतन का भुगतान नहीं हो पाता है. प्रत्येक वर्ष वेतन भुगतान में विलंब होता है. स्थिति में बदलाव के लिए अगले वित्तीय वर्ष 2017-2018 में शिक्षकों का वेतन भुगतान नियमित करने की मांग की.