रांची : सीबीएसइ 12वीं बोर्ड की परीक्षा का निबंधन स्कूलों में शुरू, ऐसे करें निबंधन, ये है शुल्क
रांची : सीबीएसइ की 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर विद्यालयों में निबंधन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. निबंधन स्कूलों के माध्यम से ऑनलाइन किया जा रहा है. नियमित, प्राइवेट, इंप्रूवमेंट देनेवाले छात्रों के लिए ऑनलाइन फार्म भरना जरूरी किया गया है. नियमित स्कूली छात्रों के लिए 1470 रुपये बतौर निबंधन शुल्क लिये […]
रांची : सीबीएसइ की 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर विद्यालयों में निबंधन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. निबंधन स्कूलों के माध्यम से ऑनलाइन किया जा रहा है. नियमित, प्राइवेट, इंप्रूवमेंट देनेवाले छात्रों के लिए ऑनलाइन फार्म भरना जरूरी किया गया है. नियमित स्कूली छात्रों के लिए 1470 रुपये बतौर निबंधन शुल्क लिये जा रहे हैं. निबंधन को लेकर स्कूलों के क्लास टीचरों को जिम्मेवारी दी गयी है.
क्लास टीचर ही शुल्क और बच्चे का नाम तथा अन्य जानकारियां ऑनलाइन निबंधन फॉरमेट में भर कर उसे जमा करा रहे हैं. प्राइवेट और इंप्रूवमेंट की परीक्षा देनेवाले छात्रों के लिए सीबीएसइ की वेबसाइट पर जाकर अपना निबंधन कराना होगा. इसके लिए शुल्क अलग-अलग रखा गया है. राजधानी में सीबीएसइ से संबद्ध सभी स्कूलों में यह प्रक्रिया अगले माह तक चलेगी. भरे गये फार्म के आधार पर ही छात्रों का एडमिट कार्ड सीबीएसइ की तरफ से जारी किया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन में राज्य, छात्रों का वर्ग, वित्तीय स्थिति और अन्य जानकारियां मांगी गयी हैं.
कमोबेश यही प्रक्रिया सीबीएसइ की दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए भी अपनायी जा रही है. 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह अथवा मार्च 2018 के पहले सप्ताह से शुरू होगी. 45 दिनों तक परीक्षा के लिए तय तिथि पर एग्जाम लिये जायेंगे.
आज 11.30 तक चलेंगी लॉरेटो की कक्षाएं
रांची. लॉरेटो कॉन्वेंट की कक्षाएं शनिवार को 11.30 बजे समाप्त होंगी. शनिवार 28 अक्तूबर को विद्यालय की कक्षाएं तय समय पर शुरू होगी. इस संबंध में सभी अभिभावकों को एसएमएस के जरिये सूचना दे दी गयी है.